MCG Action: गुरुग्राम में गंदगी फैलाने पर बड़ी कार्रवाई ,जानें किन गलतियों पर निगम ने की सख्त कार्रवाई

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा जलाने और धूल नियंत्रण मानकों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

MCG Action : साइबर सिटी गुरुग्राम को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम (MCG) ने कमर कस ली है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले 8 दिनों (20 जनवरी से 28 जनवरी) के भीतर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर गाज गिरी है। निगम की टीमों ने अलग-अलग वार्डों में कार्रवाई करते हुए 317 चालान काटे और 4 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला।

नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक कार्रवाई प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलीथिन के उपयोग पर हुई है। अकेले पॉलीथिन के मामले में 203 चालान किए गए, जिनसे 1,21,000 रुपये का जुर्माना एकत्रित किया गया। निगम का लक्ष्य शहर को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाना है।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा जलाने और धूल नियंत्रण मानकों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, कचरा जलाने से न केवल वायु गुणवत्ता (AQI) खराब होती है, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। निर्माण स्थलों पर धूल को रोकने के लिए नियमों का पालन अनिवार्य है। 

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे निर्माण सामग्री को ढककर रखें, गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालें और प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैलों का उपयोग करें। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यह अभियान आने वाले दिनों में और भी तेज किया जाएगा।

 

निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उल्लंघनकर्ताओं पर निम्नलिखित श्रेणियों में कार्रवाई की गई:

उल्लंघन का प्रकारचालान की संख्याजुर्माने की राशि (₹)
पॉलीथिन उपयोग2031,21,000
अवैध निर्माण कार्य071,10,000
कचरा जलाना (Garbage Burning)1260,000
सीएंडडी वेस्ट डंपिंग (मलबा)2559,500
डस्टबिन न रखना/गंदगी फैलाना5226,000
पानी की बर्बादी0714,000
खुले में कचरा फेंकना105,000

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!