Namo bharat train: दिल्ली मेरठ नमो भारत ट्रेन से उतरते ही मिलेगी एसी बस, कम किराए में करिए सुहाना सफर

Namo bharat train: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत ट्रेन में सफर करने वालों को अपने घर तक जाने के लिए न तो ऑटो में धक्के खाने होंगे और न ही ओला या उबर टैक्सी करनी होगी. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने नमो भारत यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए एयर कंडीशन्ड ई-बसें चलाने का फैसला किया है. यानी नमो भारत स्टेशन से बाहर निकलते ही एयर कंडीशन्ड बसें आपका इंतज़ार कर रही होंगी. ये बसें कम किराए में आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगी.Namo bharat train
इस समय नमो भारत ट्रेनें दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ के मेरठ साउथ तक चल रही हैं. यह पूरा रूट 82 किलोमीटर लंबा है. फिलहाल 55 किलोमीटर सेक्शन ही ऑपरेशनल है. 2025 के अंत तक पूरे 82 किलोमीटर रूट पर नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. जैसे ही सराय काले खां स्टेशन से ट्रेनें चलना शुरू करेंगी, यह नेटवर्क और मजबूत हो जाएगा. न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल चल रहा है.
शुरुआत एसी बसों की सुविधा न्यू अशोक नगर और आनंद विहार नमो भारत स्टेशनों से शुरू की गई हैं. तीन खास रूट तय किए गए हैं. न्यू अशोक नगर से आनंद विहार ISBT, आनंद विहार ISBT से अशोक नगर बॉर्डर और अशोक नगर बॉर्डर से मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट. ये ई-बसें सुबह 6:30 बजे से रात 11 बजे तक चलेंगी और छिल्ला गांव, न्यू कोंडली, डल्लूपुरा, त्रिलोकपुरी जैसे कई इलाकों को हाई-स्पीड रैपिड रेल नेटवर्क से जोड़ेंगी.
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) के अधिकारियों ने बताया कि यह पहल यात्रियों को रैपिड रेल से उतरते ही सीधे ई-बसों से जोड़ेगी. इससे गाजियाबाद और मेरठ की यात्रा न केवल तेज़ होगी, बल्कि ज़्यादा आरामदायक भी. यह नई शुरुआत दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (देवी) योजना के तहत हुई है. NCRTC पहले ही कई स्टेशनों पर ई-रिक्शा और रैपिडो जैसी सेवाएं शुरू कर चुका है. अब इलेक्ट्रिक सिटी बसें भी इस कड़ी में जुड़ गई हैं.Namo bharat train
इस पहल का उद्देश्य सिर्फ सुविधा देना ही नहीं, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना है. ई-बसों और ई-रिक्शा जैसी सेवाओं से प्रदूषण कम होगा और लोग निजी वाहनों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे. तो अगली बार जब रैपिड रेल से उतरें तो बस बाहर निकलें और ई-बस पकड़ लें.Namo bharat train












