Gurugram में प्रदूषण और अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन: 90 आरएमसी प्लांटों को GMDA का नोटिस, सीलिंग और FIR की तैयारी

शहरी विकास के प्रधान सलाहकार श्री धेसी की अध्यक्षता में हुई हालिया समीक्षा बैठकों के बाद यह सख्त कदम उठाया गया है। नोटिस में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया 

Gurugram महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने शहर में अवैध रूप से चल रहे रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC) प्लांटों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) एवं जिला नोडल अधिकारी, श्री आर.एस. बाठ ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 90 आरएमसी प्लांटों को ‘कारण बताओ नोटिस’ (Show Cause Notice) जारी किए हैं।

जांच में सामने आया है कि ये सभी 90 प्लांट बिना किसी अनिवार्य अनुमति के संचालित किए जा रहे थे। इन इकाइयों के पास न तो सक्षम प्राधिकारी से सीएलयू (CLU – Change of Land Use) की अनुमति थी और ना ही हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) से ‘सहमति’ (Consent to Operate) प्राप्त थी। नियंत्रित क्षेत्रों (Controlled Areas) में इस तरह की व्यावसायिक गतिविधि सरकारी नीतियों और वैधानिक प्रावधानों का सीधा उल्लंघन है।

शहरी विकास के प्रधान सलाहकार धेसी की अध्यक्षता में हुई हालिया समीक्षा बैठकों के बाद यह सख्त कदम उठाया गया है। नोटिस में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया।  प्रदूषण का कहर: इन अवैध प्लांटों से उड़ने वाली धूल और शोर ने स्थानीय निवासियों का जीना दूभर कर दिया है। भारी वाहनों की निरंतर आवाजाही के कारण शहर की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही हैं। बिना मानकों के चल रहे ये प्लांट शहर के प्रदूषण स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।

डिफॉल्टिंग इकाइयों को तुरंत अपनी अवैध गतिविधियां बंद करने का निर्देश दिया गया है। यदि इन प्लांटों की ओर से दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। इसमें प्लांटों को सील करना, एफआईआर दर्ज करना, कानूनी अभियोजन और अवैध निर्माण को ढहाने (Demolition) जैसी कार्रवाई शामिल है।

बिना वैधानिक मंजूरी के आरएमसी प्लांट चलाना नियोजन और पर्यावरण कानूनों का गंभीर उल्लंघन है। जीएमडीए ऐसी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा जो शहर के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाए या प्रदूषण बढ़ाए। नियमों का पालन न करने वाली इकाइयों पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।” — आर.एस. बाठ, जिला नोडल अधिकारी, गुरुग्राम

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!