Ruckus Inside Gym : जिम में जातिवादी गानों पर ‘महासंग्राम’, खूनी संघर्ष में आधा दर्जन घायल
जाति विशेष के गानों को कम करने पर भड़के लाखुवास के युवक; जिम संचालक और ग्राहकों पर किया जानलेवा हमला

Ruckus Inside Gym : सोहना के बालूदा रोड स्थित ‘महाकाल जिम’ उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया जब जिम के अंदर जातिवादी गाने बजाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ युवक जिम में वर्कआउट के दौरान तेज आवाज में जाति आधारित गाने बजा रहे थे। जब जिम संचालक ने गानों की आवाज कम की और अनुशासन बनाए रखने को कहा, तो युवक भड़क गए और संचालक के साथ हाथापाई शुरू कर दी। संचालक द्वारा उन्हें जिम से बाहर निकालने के बाद, आरोपी युवकों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया और हथियारों के साथ जिम पर धावा बोल दिया।
इस हमले में जिम संचालक और वहां मौजूद चार अन्य युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, जवाबी संघर्ष में हमलावर पक्ष के भी दो-तीन युवकों को चोटें लगने की खबर है। सूचना मिलते ही सोहना सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर (गुरुग्राम) रेफर कर दिया गया है।
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सोहना पुलिस पूरी तरह सतर्क है। पुलिस के जांच अधिकारी ने स्पष्ट किया है:”हमें जिम में झगड़े की सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई है। प्रथम दृष्टया मामला जातिवादी गानों को लेकर उपजे विवाद का लग रहा है, लेकिन सोहना पुलिस हर पहलू से इसकी गहनता से जांच कर रही है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि विवाद की असल वजह ‘रेसिस्ट सॉन्ग’ (जातिवादी गाना) ही था या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश या अन्य कोई साजिश है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।” पुलिस ने घटनास्थल से एक बिना नंबर की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है, जो कथित तौर पर हमलावरों की बताई जा रही है। पुलिस इन वाहनों के जरिए आरोपियों की पहचान पुख्ता कर रही है।

फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन पुलिस ने एहतियातन गश्त बढ़ा दी है। पुलिस अब जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है।











