Haryana STF : साल भर में दबोचे 804 इनामी और खूंखार अपराधी, फिरौती के मामलों में 30% की कमी
एसटीएफ ने इस वर्ष अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है। 76 पिस्टल, 112 देसी कट्टा, 2 कार्बाइन, 5 हैंड ग्रेनेड और 1 आईईडी (IED) जब्त किए गए । मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में 2344 किलो पोस्त भूसी, 458 किलो गांजा और 25 किलो अफीम पकड़ी गई ।

Haryana STF : हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने साल 2025 में संगठित अपराध के खिलाफ अपनी जंग में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है । एसटीएफ की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष खुफिया-आधारित अभियानों के जरिए कुल 804 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । इनमें 118 मोस्ट वांटेड (इनामी) और 470 गैंगस्टर शामिल हैं, जिन्होंने राज्य की सुरक्षा को चुनौती दी थी ।
एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और इंटरपोल के साथ तालमेल बिठाकर विदेश में छिपे अपराधियों का शिकार किया । इस साल 5 बड़े गैंगस्टरों को भारत प्रत्यर्पित (Deport) किया गया है। जोगिंदर ग्योंग को फिलीपींस से वापस लाया गया, जिस पर हत्या और फिरौती के 38 मामले दर्ज थे । कुणाल जून को कज़ाख़स्तान से प्रत्यर्पित हुआ, जो 19 मामलों में वांछित था । मेनपाल बदली को पैरोल पर कंबोडिया फरार हुए इस गैंगस्टर को वापस लाया गया । नरेश नरसी (आर्मेनिया) और लखविंदर लाखा (USA) को भी सलाखों के पीछे पहुँचाया गया ।

एसटीएफ ने इस वर्ष अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है। 76 पिस्टल, 112 देसी कट्टा, 2 कार्बाइन, 5 हैंड ग्रेनेड और 1 आईईडी (IED) जब्त किए गए । मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में 2344 किलो पोस्त भूसी, 458 किलो गांजा और 25 किलो अफीम पकड़ी गई ।
युवाओं को अपराध की ओर धकेलने वाले ‘गैंगस्टर कल्चर’ पर नकेल कसते हुए एसटीएफ ने एक विशेष समिति बनाई है । अब तक हथियारों और हिंसा का महिमामंडन करने वाले 67 गानों को YouTube और Spotify जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटवाया जा चुका है ।










