Liquor Shop : गुरुग्राम के आलीशान ठेके से 10 करोड़ रुपए की 40 हज़ार अवैध विदेशी शराब की बोतलें बरामद

Liquor Shop : हरियाणा में अब तक की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप मंगलवार को गुरुग्राम से पकड़ी गई जब एक नामी शराब के ठेके पर आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा । अंदेशा जताया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में एक लाइसेंसी ठेके पर अवैध विदेशी शराब जरुर किसी ना किसी अधिकारी की मिलीभगत के चलते रखी गई होगी ।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि गुरुग्राम के सिग्नेचर टॉवर के पास बने The Theka Wine Shop पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है इसी शिकायत पर गुरुग्राम आबकारी विभाग की टीम मंगलवार शाम इस ठेके पर रेड मारने पहुंची ।


जब आबकारी विभाग की टीम ने यहां पर छापेमारी शुरु की तो उनके भी होश उड़ गए । हरियाणा में अब तक सबसे बड़ी अवैध विदेशी शराब का जखीरा इस ठेके से मिला । गुरुग्राम के आबकारी अधिकारी अमित भाटिया ने गुरुग्राम न्यूज की टीम को बताया कि सिग्नेचर टॉवर के पास बने The Theka वाइन शॉप से 3,900 अवैध विदेशी शराब की पेटी (लगभग 40 हज़ार से ज्यादा बोतलें), 176 अवैध विदेशी शराब की बोतलें मिली जिन पर कोई भी हॉलमार्क नहीं था ।
इसका मतलब ये हुआ कि ये शराब की पेटियां यहां पर अवैध तरीके से तस्करी करके लाई गई । इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप मिलने के बाद आबकारी विभाग ने भी अपने विभाग के अंदर जांच करनी शुरु कर दी है कि आखिर एक लाइसेंसी शॉप पर इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब कैसे पहुंची । विभाग को समय रहते इसके बारे में जानकारी क्यों नहीं लग पाई ।
अधिकारियों का कहना है कि वाइन शॉप संचालकों ने हरियाणा सरकारी के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया है । हो सकता है कि इससे पहले भी ये वाइन शॉप संचालक इसी तरह अवैध शराब की बिक्री करता रहा हो क्योंकि ये वाइन शॉप यहां काफी दिनों से खुली हुई है ।


आबकारी अधिकार अमित भाटिया ने बताया कि अवैध शराब को मौके से जब्त कर लिया गया है । वहीं गुरुग्राम पुलिस में शिकायत करके वाइन शॉप संचालकों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है । गुरुग्राम के एक ठेके से इतनी बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद होने के बाद अब गुरुग्राम की सभी वाइन शॉप पर छापे मारे जाएंगे ।











