शिकंजा: 64 करोड़ रुपये की देशभर में ठगी करने वाले 26 जालसाज गिरफ्तार
45 दिन में साइबर पुलिस ने विभिन्न मामलों की जांच करते हुए पकड़ा,18 हजार से ज्यादा लोगों से की ठगी
Gurugram News Network-देशभर में लोगों से ठगी करने वाले 26 जालसाजों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जालसाजों ने 18 हजार से ज्यादा लोगों को झांसे में लेकर 64 करोड़ 85 लाख रुपये की ठगी कर डाली। जालसाज बीते काफी समय से लोगों को विभिन्न तरीके के लुभावने आफर और निवेश करने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि जालसाजों से तीन लैपटॉप, 41 मोबाईल फोन व आठ सिमकार्ड बरामद किए गए हैं। इन सिमकार्ड को जांच के लिए इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4सी) से डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 64 करोड 85 लाख रुपयों की ठगी की हुई है।उनके खिलाफ 18 हजार 163 शिकायतें और 865 अभियोग दर्ज है। अभियोगों में से 39 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में 02 अभियोग, थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में 01 अभियोग, थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में 04 अभियोग तथा थाना फर्रुखनगर, गुरुग्राम में 01 अभियोग दर्ज है।
झांसे लेकर करते है ठगी
गुरुग्राम पुलिस द्वारा जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों को फोन कॉल करके बातों में उलझाकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने, शेयर मार्केट में निवेश करवाकर, ऑनलाइन लोन देने के नाम पर व जानकार बनकर पैसे ट्रांसफर करवाने के नाम पर धोखाधडी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी
ठगी के मामलों की जांच करते हुए साइबर पुलिस ने आरोपी दयाराम, योगेश,विकास मीना, अक्षय तिवारी, धीरज कुमार,विष्णु,रोहित वर्मा,रंजीत,अजय पासवान, आकाश, अमरदीप,हर्षित हंडूजा,तरुण कुमार, दीपक, हिमांशु, पारसदीप, अर्शदीप, राजेंद्र, सुनील, पवन,सुशील,सुभाष, जगमोहन, रामभरोसे, विवेक सिंह और रंजीत की पहचान हुई।सभी को मार्च और अप्रैल माह में गिरफ्तार किया गया।