Hungama In New Year Celebration : रोड़रेज में सड़क पर निकाल ली रिवॉल्वर, यूपी के दो युवक गिरफ्तार

Hungama In New Year Celebration : गुरुग्राम में न्यू ईयर सैलिब्रेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 5,400 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे । ऐसे में पुलिस की कोशिश रही कि गुरुग्राम में किसी भी प्रकार का कोई बवाल ना हो लेकिन नए साल के जश्न के दौरान मामूल सी गाड़ी टच होने पर सड़क पर रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है ।
नए साल के जश्न में गुरुग्राम के अंदर उत्तर प्रदेश से आए युवकों ने ना केवल हंगामा करने की कोशिश की बल्कि बीच सड़क रिवॉल्वर निकालकर कार सवार युवकों को जान से मारने की धमकी भी दी लेकिन रिवॉल्वर दिखाने वाले आरोपी युवक को मौके पर ही धर दबोचा गया । पीडित युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों कि रिवॉल्वर को पकड़ लिया और एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

पीड़ित की शिकायत: रिवॉल्वर दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
दिल्ली के रहने वाले एक युवक ने डीएलएफ फेस 2 पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वो अपने दोस्तों चार के साथ 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मनाने के लिए गुरुग्राम के साइबर हब में आया था लेकिन जब वो साइबर हब के बाहर अपनी गाड़ी में था तो उसी दौरान एक युवक ने इनकी गाड़ी के साइड मिरर पर हाथ मारा और रिवॉल्वर निकालकर बोला कि इसमें चार गोलियां है ज्यादा बोले तो चारों को मार दूंगा ।
लेकिन दिल्ली से आए युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए रिवॉल्वर दिखाने वाले युवक को पकड़ लिया और उसको दबोच लिया । पीडित युवकों में से एक युवक ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रिवॉल्वर दिखाने वाले एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया ।

दो आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम के डीएलएफ फेस 2 थाने की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले हैं । जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया उनमें 21 वर्षीय सोनू जो कि LLB का छात्र है दूसरा आरोपी 24 वर्षीय अभिषेक है, दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले के रहने वाले हैं ।
पूछताछ में खुलासा
आरोपियों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि शिकायतकर्ता की गाड़ी आरोपी सोनू को टच हो गई थी । नशे की हालत में तैश में आकर सोनू ने रिवॉल्वर निकालकर धमकी दी । बरामद रिवॉल्वर अभिषेक के पिता का लाइसेंसी हथियार है, जिसे अभिषेक बिना बताए साथ ले आया था । पुलिस टीम आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई 1 कार, 1 रिवॉल्वर और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं ।










