Haryana: गुरुग्राम के इन इलाकों में चलेगा प्रशासन का पीला पंजा , डेड लाइन जारी

Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में एकबार फिर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से करीब 6 किलोमीटर लंबी सड़क को अतिक्रमणमुक्त किया जाना है। इस सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार देखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि रोड से हरित क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराने के बाद बाद सर्विस रोड तैयार करने की योजना पर काम किया जाना है।
खबरों की माने तो ,अधिकारियों की ओर से मंगलवार को इस सड़क से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर मुनादी कराई गई। मुनादी में साफ तौर पर अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई कि वे दो दिन के अंदर अतिक्रमण हटा लें। यदि अतिक्रमण करने वाले लोग दो दिनों के दौरान अतिक्रमण नहीं हटाते तो बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाने का काम किया जाएगा। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों के सामान भी तोड़ दिए जाएंगे।

गुरुग्राम के इन इलाकों में भी बुलडोजर ऐक्शन की तैयारी
अधिकारियों की मानें तो गुरुग्राम के सेक्टर-46 और सेक्टर-56 के बाजार में भी अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही हैं। दुकानदारों ने पार्किंग की जमीनों तक पर कब्जा किया हुआ है। इसकी वजह से बाजार में खरीदारी वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन की ओर से पहले भी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को कहा जा चुका है लेकिन अतिक्रमणकारी बात नहीं सुन रहे हैं। ऐसे में अब बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी।

इन कॉलोनियों को लाभ
बताया जाता है कि इस रोड के आसपास कई इलाके आते हैं। इन इलाकों में सेक्टर-47, 49 और 50 कॉलोनियां हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद मेफिल्ड गार्डन, एम2के, शीशपाल विहार, साउथ सिटी दो, पैलेडियन हाइट्स, मालिबू टाउन, नरवाना कंट्री आदि कॉलोनियों और सोसाइटी के रहने वाले लोगों और वाहन चाहलों को फायदा होगा।
अगले हफ्ते होगा ऐक्शन
रेपोर्ट्स के अनुसार ,अधिकारियों का कहना है कि सर्विस रोड बनने के बाद मुख्य सड़क पर आसपास लगती रिहायशी सोसाइटियों का ट्रैफिक सीधा नहीं आएगा। मौजूदा वक्त में हाल यह है कि इन सोसाइटियों से वाहन सीधा मुख्य सड़क पर आते हैं। इस वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या आए दिन देखी जाती है। अब प्रशासन की ओर से अगले हफ्ते इस रोड पर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जाएगा।










