Haryana News : भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, ट्रक ने मारी स्विफ्ट में टक्कर

Haryana News : हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होडल–नगीना रोड पर गांव नीमका के पास तेज रफ्तार ट्रक और स्विफ्ट कार की टक्कर में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, हादसा मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुआ। स्विफ्ट कार में सवार पांच दोस्त घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार उसमें बुरी तरह फंस गए।

मौके पर मची अफरा-तफरी, तीन की मौत
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला। इस दुर्घटना में रहीस और साहून की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदिल पुत्र शौकत ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
गांव नीमका के रहने वाले थे युवक
जानकारी के मुताबिक, कार सवार युवक गांव नीमका के निवासी थे। मृतकों में शाहरुख पुत्र रमजान और साहून पुत्र अय्यूब के नाम सामने आए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।

पुलिस जांच में जुटी
हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है और सीसीटीवी व चश्मदीदों के बयान जुटाए जा रहे हैं।










