Haryana : हरियाणा के इन जिलों में अब रोजाना ब्लैकआउट , देखें का होगी टाइमिंग

Haryana : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच तनाव जारी है। पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन पर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि, भारतीय सेना के एयर डिफेंस ने इसे टारगेट तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया। जिसके चलते शनिवार सुबह 16 किलोमीटर के दायरे में मिसाइल के टुकड़े बिखरे मिले है। अब खबर आ रही है कि इस हमले के बाद प्रदेश के चार जिलों में ब्लैक आउट रहेगा।Haryana
इन जिलों में हिसार, अंबाला, फतेहाबाद, यमुनानगर और पानीपत शामिल है। खबरों की मानें, तो यहां रोजाना रात को 8 से लेकर सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। वहीं इस मामले में गृह सचिव सुमिता मिश्रा का कहना है कि ब्लैकआउट को लेकर सरकार कोई आदेश नहीं हैं। डीसी अपने स्तर पर यह फैसला ले सकते हैं।Haryana

वहीं हरियाणा से पंजाब के बॉर्डर इलाकों अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन के लिए सभी बस सेवाएं कैंसिल कर दी गई है। वहीं हरियाणा से होकर पंजाब और राजस्थान जाने वाली 11 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।Haryana










