Gurugram: लेजरवैली पार्क की लौटेगी रौनक, लाइट एंड साउंड शो अगले महीने से होगा शुरू
सीएसआर के तहत एक कंपनी से इस फाउंटेन की टाइलों को बदलवाया जा रहा है। यह कार्य अगले महीने में पूरा होने होने का दावा किया जा रहा है। जून माह के अंतिम सप्ताह में लाइट एंड साउंड शो को शुरू कर दिया जाएगा।

Gurugram News Network- लेजरवैली पार्क में लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ शहरवासी जल्दी उठा सकेंगे। अगले महीने से पार्क में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से इसका इंतजाम किया जा रहा है।
साल फरवरी माह में जीएमडीए ने एक कंपनी को लेजरवैली पार्क में लाइट एंड साउंड शो सिस्टम लगाने का टेंडर आवंटित किया था। टेंडर के तहत यह कार्य पिछले साल अक्टूबर माह में पूरा हो जाना चाहिए था। इस कंपनी ने लाइट एंड साउंड शो को जब शुरू किया तो पाया कि फाउंडेशन की टाइल से पानी रिस रहा है। ऐसे में इसके संचालन को रोक दिया गया।
सीएसआर के तहत एक कंपनी से इस फाउंटेन की टाइलों को बदलवाया जा रहा है। यह कार्य अगले महीने में पूरा होने होने का दावा किया जा रहा है। जून माह के अंतिम सप्ताह में लाइट एंड साउंड शो को शुरू कर दिया जाएगा।
इसमें म्यूजिकल लेजर लाइट के अलावा बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। इस स्क्रीन पर हनुमान, रामायण, महाभारत, गुरु द्रोणाचार्य, हरियाणवीं संस्कृति पर आधारित वृत्तचित्र दिखाए जाएंगे। इसके आसपास एकसाथ करीब 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। 20-20 मिनट के अंतराल में सूरज ढलने के बाद शो दिखाए जाएंगे।
सेक्टर-29 एक व्यावसायिक सेक्टर है। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बसे इस सेक्टर में करीब 25 एकड़ में लेजरवैली पार्क फैला हुआ है। इस पार्क में सुबह और शाम के समय सैर करने के लिए रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। एचएसवीपी के सेक्टर-29 बाजार के बिल्कुल समीप होने के बाद इस पार्क में चहल-पहल रहती है। शनिवार और रविवार में इस पार्क में लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। इस पार्क की देखरेख जीएमडीए की तरफ से की जा रही है। पिछले दिनों इस पार्क में वॉटर कूलर भी लगाया है।













