Haryana Elevated Road:  हरियाणा के गुरुग्राम 850 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड, अब एयरपोर्ट से घाटा पहुंचेंगे मात्र में  30 मिनट भीतर 

Haryana Elevated Road:  हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है , गुरुग्राम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया गया पहला बजट उनके 38 साल के राजनीतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट है। जिसे हरियाणा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। वर्ष 1966 में जब हरियाणा बना, तब प्रदेश का बजट 650 करोड़ था, जो नायब सरकार में अब 2 लाख 5 हजार करोड़ के नए कीर्तिमान को छू रहा है।

खबरों की माने तो ,  गुरुग्राम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि CM नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया गया पहला बजट उनके 38 साल के राजनीतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट है। जिसे हरियाणा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। वर्ष 1966 में जब हरियाणा बना, तब प्रदेश का बजट 650 करोड़ था, जो नायब सरकार में अब 2 लाख 5 हजार करोड़ के नए कीर्तिमान को छू रहा है।

रेपोर्ट्स के मुताबिक , कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बेहतर कनेक्टिविटी व मजबूत सड़क नेटवर्क(road network) से गुरुग्राम के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के इसी क्रम में 850 करोड़ की लागत से गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से वाटिका चौक तक एलिवेटेड सड़क मार्ग(elevated roadway) व वाटिका चौक से घाटा तक चार फ्लाईओवर(flyover) का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जब वर्ष 2014 में अपना पहला बजट पेश किया था। तब बजट में 1 लाख 18 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था। जिसमें जनमानस के सरोकार के लिए पिछले 10 वर्षों में 87 हजार करोड़ की अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।

कैबिनेट मंत्री मंगलवार को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी(PWD) रेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गुरुग्राम भाजपा के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी भी मौजूद रहे।

खबरों की  माने तो , कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा क्रियान्वित किए जाने वाले इस महत्वपूर्ण कार्य से एयरपोर्ट से आने वाले यात्री 30 मिनट के भीतर घाटा पहुंच सकेंगे।

ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना प्राथमिकता
राव नरबीर सिंह ने कहा कि आने वाले पांच सालों में शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाकर आमजन को सुगम व सरल यातायात रास्ता उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम झज्जर रास्ता पर गांव धनकोट को जाम मुक्त करने के लिए उनकी मुख्यमंत्री से सार्थक चर्चा हुई है। जिसमें द्वारका एक्सप्रेस वे से बाढ़सा एम्स के लिए बाई पास के विकल्पों पर कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार गांव चंदू में बनने वाले बाईपास के लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण (land acquisition) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार हर शहर में मल्टीलेवल पार्किंग(multilevel parking) बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

 

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!