Gurugram News

Happy Diwali : रंगबिरंगी रोशनी में नहाया गुरुग्राम ! जगमग हुआ साइबर सिटी, आसमान से उतर आई जन्नत ! देखें VIDEO

आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं ।

Advertisement
Advertisement

Happy Diwali : आप सभी को दिवाली के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाएं । वैसे तो गुरुग्राम शहर की ऊंची ऊंची इमारतें मनमोहक है ही लेकिन दिवाली आते ही गुरुग्राम का नज़ारा देखते ही बनता हैं । दिवाली से ठीक पहले गुरुग्राम शहर रंग बिरंगी लाइटों का चमचमाता शहर बन चुका है ।

चारों ओर लाइटों के सराबोर हो चुके गुरुग्राम शहर की चमक देखते ही बनती हैं । सोशल मीडिया पर ऐसी सैंकड़ों वीडियो वायरल हो रही है जिसमें गुरुग्राम शहर खूबसूरती में नहाता हुआ दिखाई दे रहा है । लड़ियों की लाइटिंग से जगमगाता ये शहर किसी जन्नत से कम नजर नहीं आ रहा है ।

Advertisement

दिवाली के आते ही गुरुग्राम शहर का रंग ही बदल गया है । रात के समय में जब ऊंची ऊंची इमारतों लगे झालर और लड़ियों की वजह से इस शहर की असल सुंदरता निखर कर बाहर आ रही है । आप भी देखिए गुरुग्राम की ये खूबसूरती वीडियो में ।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!