Delhi NCR NewsGurugram News

Iffco Chowk से महाबीर चौक तक छह लेन की सड़क बनेगी, खत्म होगा ट्रैफिक जाम और जलभराव

एमजी रोड के साथ ही जीएमडीए अपनी इंजीनियरिंग विंग के माध्यम से भूतेश्वर मंदिर से बसई तक की सड़क के निर्माण कार्य को भी शीघ्र शुरू कराने की दिशा में प्रयास कर रहा है।

Advertisement
Advertisement

Iffco Chowk :   गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली एमजी रोड के कायाकल्प की तैयारी तेज कर दी है। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48) स्थित इफको चौक से महाबीर चौक तक करीब तीन किलोमीटर लंबे इस व्यस्त मार्ग को अब सिक्स लेन (छह लेन) बनाने की योजना पर अंतिम मुहर लगने वाली है।

जीएमडीए इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को अंतिम रूप देने में जुटा है, जिससे लंबे समय से जाम और टूटी सड़कों की समस्या झेल रहे लाखों शहरवासियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Advertisement

एमजी रोड का यह हिस्सा कई जगहों पर अतिक्रमण के कारण संकरा हो गया था, जिससे यहाँ अक्सर भीषण जाम लगता था। जीएमडीए ने चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए हाल ही में बड़ा कदम उठाया है।

प्राधिकरण ने सुखराली गाँव के आस-पास सड़क के दोनों ओर किए गए अवैध कब्जों को सख्ती से हटा दिया है। यह कार्रवाई जीएमडीए की इस सड़क को पूरी तरह से जाम-मुक्त और व्यवस्थित बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि दिल्ली सीमा से इफको चौक तक सड़क पहले से ही ठीक है, लेकिन अब इफको चौक से महाबीर चौक तक सड़क का पूर्ण जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य सिर्फ सड़क की मरम्मत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एक व्यापक इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड होगा।

मुख्य अभियंता ने जानकारी दी सड़क के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट को सुधारा जाएगा। इसके अतिरिक्त, इस रोड पर स्थित आईटीआई और गर्ल्स कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के पास जल भराव की पुरानी समस्या को देखते हुए, फुटपाथ के साथ ही अत्याधुनिक ड्रेनेज (जल निकासी) प्रणाली का निर्माण भी किया जाएगा। इससे मानसून में सड़क पर पानी भरने की समस्या पूरी तरह से दूर हो सकेगी।”

एमजी रोड के साथ ही जीएमडीए अपनी इंजीनियरिंग विंग के माध्यम से भूतेश्वर मंदिर से बसई तक की सड़क के निर्माण कार्य को भी शीघ्र शुरू कराने की दिशा में प्रयास कर रहा है। इन दोनों परियोजनाओं को एक साथ गति देकर, जीएमडीए का लक्ष्य शहर के आंतरिक कनेक्टिविटी और यातायात व्यवस्था को एक नई रफ्तार देना है।

अधिकारियों के अनुसार, डीपीआर फाइनल होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और एमजी रोड पर सिक्स लेन निर्माण कार्य जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!