Grinder ऐप पर दोस्ती कर युवक को बनाया बंधक, गुरुग्राम पुलिस ने गिरोह का चौथा सदस्य दबोचा
आरोपियों ने युवक को रात भर बंधक बनाकर पीटा और उसकी मां से 30,000 की फिरौती वसूली। कुल 35,500 ट्रांसफर करने के बाद बदमाश युवक की चांदी की चेन और मोबाइल लूटकर उसे झज्जर में छोड़ भागे।

Grinder : डेटिंग ऐप्स के जरिए हनीट्रैप और लूटपाट करने वाले गिरोह के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अपराध शाखा (फरुखनगर) ने एक 22 वर्षीय युवक का अपहरण कर मारपीट और लूटपाट करने वाले चौथे आरोपी सोमबीर (44) को गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले साल 23 दिसंबर को पीड़ित युवक की दोस्ती ‘Grinder’ ऐप पर सोमबीर से हुई थी। आरोपी ने उसे फरुखनगर मिलने बुलाया, जहाँ अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को कार में अगवा कर लिया।
आरोपियों ने युवक को रात भर बंधक बनाकर पीटा और उसकी मां से 30,000 की फिरौती वसूली। कुल 35,500 ट्रांसफर करने के बाद बदमाश युवक की चांदी की चेन और मोबाइल लूटकर उसे झज्जर में छोड़ भागे।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि रोहित, अनिल और भंवर की गिरफ्तारी के बाद अब सोमबीर को भी दबोच लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त कार और मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने जनता को अनजान ऑनलाइन दोस्तों से मिलते समय सतर्क रहने की सलाह दी है।











