Rain Update : गुरुग्राम में दिनभर बरसते रहे बादल, जानें शाम 5 बजे तक कितनी बारिश हुई दर्ज ? इस इलाके में हुई सबसे ज्यादा बरसात

गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में सबसे अधिक बारिश सोहना क्षेत्र में दर्ज की गई

Rain Update : गुरुग्राम जिले में शुक्रवार का दिन बारिश के नाम रहा । सुबह से ही आसमान में काले बादलों का डेरा रहा, जिसके बाद तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ शुरू हुई रिमझिम फुहारों ने पूरे दिन झड़ी लगाए रखी । इस बरसात से जहां एक ओर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है ।

तहसीलवार बारिश के आंकड़े (सुबह 08:00 से शाम 05:00 बजे तक)

गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में सबसे अधिक बारिश सोहना क्षेत्र में दर्ज की गई। तहसीलवार विस्तृत रिपोर्ट नीचे दी गई है:

तहसील/उप-तहसीलवर्षा (MM में)
सोहना13 mm
गुरुग्राम12 mm
कादीपुर (उप-तहसील)12 mm
हरसरू (उप-तहसील)12 mm
वजीराबाद12 mm
बादशाहपुर (उप-तहसील)12 mm
फरुखनगर07 mm
पटौदी06 mm
मानेसर04 mm

दिनभर की स्थिति: 13 MM तक पहुंचा आंकड़ा

शुक्रवार सुबह 8 बजे से पहले ही गुरुग्राम में 1 mm बारिश दर्ज की जा चुकी थी । इसके बाद दिन चढ़ने के साथ बारिश की तीव्रता बढ़ी। गुरुग्राम शहर और इसके आसपास के इलाकों (कादीपुर, हरसरू, वजीराबाद और बादशाहपुर) में समान रूप से 12 mm वर्षा रिकॉर्ड की गई। जिले के औद्योगिक हब मानेसर में सबसे कम 4 mm बारिश दर्ज हुई।

आम जनजीवन पर प्रभाव

तेज हवाओं और बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश रबी की फसलों, विशेषकर गेहूं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि, जलभराव के कारण कुछ निचले इलाकों में यातायात की रफ्तार धीमी जरूर हुई, लेकिन मौसम के बदले मिजाज ने दिल्ली-NCR के लोगों को सुहावने अहसास से सराबोर कर दिया है ।

शाम 5 बजे के बाद फिर शुरु हुई जोरदार बरसात

शुक्रवार को शाम 5 बजे के बाद एक बार फिर से जोरदार बारिश शुरु हो गई है । रह रह कर बारिश जोर से शुरु हो जाती है वहीं तेज़ हवाओं ने भी ठिठुरन को बढाया हुआ है । मौसम विभाग का अनुमान है कि देर रात हरियाणा में इसी तरह का मौसम बना रह सकता है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!