Gurugram News: हरियाणा के इस जिल में एक ट्रैक पर चलेगी Namo Bharat और Metro, दिल्ली राजस्थान के सफर को लग जाएंगे चार चाँद
Haryana News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी सुखद खबर आई है। मेरठ की तर्ज दिल्ली के सराय रोहिल्ला से राजस्थान के नीमराना तक नमो भारत दौड़ाई जाएगी। यह हरियाणा के गुरुग्राम से होती हुई निकलेगी। यह फैसला हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा मई के पहले सप्ताह में ली गई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया, जिसमें एनसीआरटीसी और एचएमआरटीसी के अधिकारी भी मौजूद थे।

Gurugram News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी सुखद खबर आई है। मेरठ की तर्ज दिल्ली के सराय रोहिल्ला से राजस्थान के नीमराना तक नमो भारत दौड़ाई जाएगी। यह हरियाणा के गुरुग्राम से होती हुई निकलेगी। यह फैसला हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा मई के पहले सप्ताह में ली गई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया, जिसमें एनसीआरटीसी और एचएमआरटीसी के अधिकारी भी मौजूद थे।
मई के पहले सप्ताह में अध्यक्ष के निर्देशन में बैठक हुई थी। इसमें हरियाणा सरकार के कई विभागों के अधिकारियों के अलावा एनसीआरटीसी के अधिकारी भी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री के आदेश को हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने पत्र के माध्यम से जारी किया था।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ में बन रही नमो भारत ट्रेन की तर्ज पर दिल्ली से हरियाणा होते हुए राजस्थान तक ट्रैक तैयार किया जाए। अगर भविष्य में इस रूट पर मेट्रो चलाने की योजना बनती है तो इसके लिए दूसरा ट्रैक तैयार करने की जरूरत नहीं है। इस ट्रैक पर मेट्रो भी चलाई जा सकती है।
इस लाइन पर स्टेशन का डिजाइन भी तैयार किया जाए। पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा है कि नमो भारत ट्रेन के तहत राजस्थान में डिपो विकसित किया जाए। इसके लिए राजस्थान सरकार से 70 एकड़ जमीन ली जानी है, क्योंकि भविष्य में नमो भारत ट्रेन को जयपुर या अलवर ले जाने की योजना बन सकती है।

इसलिए इस पर विचार किया जाए। पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि डिपो तैयार करने के लिए हरियाणा सरकार एनसीआरटीसी को 40 एकड़ जमीन आवंटित करने पर विचार करेगी। इसके लिए शर्त यह होगी कि जमीन हरियाणा सरकार के नाम रहे। डिपो बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर में एनसीआरटीसी द्वारा चलाया जाना चाहिए।
इस पर व्यावसायिक कार्य हरियाणा सरकार द्वारा किए जाएंगे। पत्र के अनुसार हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम-फरीदाबाद और नोएडा को जोड़ने के लिए एनसीआरटीसी द्वारा तैयार किए गए रूट को मंजूरी दे दी है।
सिफारिश की गई है कि इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में नमो भारत ट्रेन डिपो विकसित किया जाए। आरआरटीएस कॉरिडोर में मेट्रो चलाने के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने कहा कि मेरठ आरआरटीएस सिस्टम में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में मेट्रो चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब आरआरटीएस कॉरिडोर पर मेट्रो चलेगी, क्योंकि अलग से कॉरिडोर की जरूरत नहीं है। ट्यूब स्टेशन कम दूरी पर है। घनी आबादी वाले कॉरिडोर में मेट्रो की सवारी कर सकते हैं।












