Gurugram News : पाकिस्तान से मंगाई ड्रग्स, च्यवनप्राश में छिपाकर अमेरिका भेजी थी, गुरुग्राम में पकड़ी, ईनामी तस्कर पंजाब से गिरफ्तार

Gurugram News : गुरुग्राम पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5,000 रुपये के इनामी नशा तस्कर को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी पाकिस्तान से मादक पदार्थ मंगवाकर पार्सल के जरिए अमेरिका (USA) भेजता था, जहां इन्हें डंकी रूट से गए लोगों के फर्जी पतों पर डिलीवर कराया जाता था।

पार्सल में छिपी अफीम, ऐसे खुला राज

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड को 25 मई 2023 को DHL Express, उद्योग विहार से सूचना मिली कि एक अंतरराष्ट्रीय पार्सल में नशीला पदार्थ हो सकता है। जांच के दौरान कपड़ों और च्यवनप्राश के डिब्बों में छिपाकर रखी गई 842 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसके बाद उद्योग विहार थाना, गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया।

फरार इनामी तस्कर पंजाब से दबोचा गया

मामले में नामजद आरोपी लखबीर सिंह (23 वर्ष), निवासी तरण-तारण (पंजाब), लंबे समय से फरार चल रहा था। फरवरी 2025 में उसे भगोड़ा घोषित किया गया था और उस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने 16 दिसंबर 2025 को उसे पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि:

इंटरनेशनल लिंक पर फोकस

पुलिस ने आरोपी से जुड़ी जानकारियां Punjab Police Anti Narcotics और Intelligence Bureau के साथ साझा की हैं। नेटवर्क में शामिल पाकिस्तान और अमेरिका में बैठे संपर्कों की तलाश तेज कर दी गई है।

पुलिस रिमांड जारी

आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। पूछताछ के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच जारी है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!