Gurugram: मिलेनियम सिटी में एयर रेड में सावधानी को लेकर मॉक ड्रिल आज

Gurugram:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके तहत युद्ध जैसे हालातों से निपटने की तैयारी और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल का आह्वान किया गया है। इसके तहत मिलेनियम सिटी में बुधवार को सिविल डिफेंस की ओर से नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। स्कूलों की प्रार्थना सभा में ब्लैक आउट पर सावधानियों को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। जिला आपदा एवं आपदा प्राधिकरण के अध्यक्ष और डीसी अजय कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मॉक ड्रिल से संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।Gurugram

उन्होंने कहा कि जिले में चिन्हित स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। उक्त स्थानों पर शाम चार बजे तेज सायरन की आवाज के साथ लोगों को सतर्क किया जाएगा। मॉक ड्रिल के लिए लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में कमांड कंट्रोल एरिया कम एमरजेंसी आपरेशन सेंटर बनाया जाएगा। मॉक ड्रिल के लिए निर्धारित प्रभावित स्थान पर राहत दल को भेजने के लिए ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्टेजिंग एरिया बनाया गया है। जहां टास्क फोर्स मैनेजर की अध्यक्षता में राहत एवं बचाव दल की पांच टीमें मौके पर मौजूद रहेंगी। इसमें एम्बुलेंस, डॉक्टर व नर्स, फायर ब्रिगेड, पुलिस अधिकारी, सिविल डिफेंस के वालंटियर सहित बचाव कार्य मे इस्तेमाल होने वाले सभी प्रमुख संसाधन मौजूद रहेंगे। आपरेशन अभ्यास का मॉक ड्रिल होगा डीसी ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य एयररेड वॉर्निंग सिस्टम के दौरान अलर्टनेस चेक करना, मुख्य और सहयोगी कंट्रोल रूम की वर्किंग सही हो यह सुनिश्चित करना, आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित निकालने का प्लान और उसका एक्जीक्यूशन चेक करना, ब्लैक आउट के दौरान उठाए जाने वाले सभी कदमों का रिव्यू करना है, ताकि वास्तविक स्थिति में कई बिंदुओं पर प्राथमिकता से कार्य किया जा सके।Gurugram

रात को निर्धारित समय पर जिले में रहेगा ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तय प्रक्रिया के तहत जिले में बुधवार की रात को निर्धारित समय पर ब्लैक ऑउट रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह ब्लैक आउट के दौरान अपने घरों की लाइट को स्विच ऑफ करें। मॉक ड्रिल में अपना सहयोग दें। इस दौरान नागरिकों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है। बैठक में डीसीपी हेडक्वार्टर अर्पित जैन, बादशाहपुर एसडीएम अंकित चोकसे, डीसीपी ट्रैफिक डॉ राजेश मोहन, सीईओ जिला परिषद जगनिवास, सोहना एसडीएम संजीव सिंगला, गुरुग्राम एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम रविंद्र कुमार, पटौदी एसडीएम दिनेश लुहाच, जिला आपदा प्रबंधन से प्रोजेक्ट ऑफिसर पूनम, सिविल डिफेंस से मोहित कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।Gurugram

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!