Gurugram: 843 मकानों का पानी, बिजली और सीवर कनेक्शन कटेगा
कार्रवाई के लिए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई ने पत्र लिखा

Gurugram News Network –DLF के 843 मकानों का पानी, बिजली और सीवर कनेक्शन काटा जाएगा। बुधवार को इस सिलसिले में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई ने डीटीपी को पत्र लिखा है। डीटीपी की तरफ से इन मकानों का कब्जा प्रमाण पत्र रद्द करने के बाद डीएलएफ लिमिटेड को पानी और सीवर कनेक्शन काटने के दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को बिजली कनेक्शन काटने को कहा गयार है। 19 अप्रैल को इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई है, जिसमें डीटीपी और डीटीपीई ने कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करनी है।

डीएलएफ के फेज-एक से लेकर पांच तक करीब छह हजार मकानों में नियमों का उल्लंघन है। किसी मकान में अवैध निर्माण हुआ है तो किसी मकान में व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है। डीएलएफ सिटी वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से दायर याचिका के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को इन मकानों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे।
सिलसिले में डीटीपीई कार्यालय की तरफ से इन मकान के मालिकों को कारण बताओ नोटिस दिए जा रहे हैं। 1457 मकानों को कारण बताओ नोटिस और रिस्टोरेशन आदेश जारी किया जा चुका है। इनमें से 614 मकानों का कब्जा प्रमाण पत्र रद्द करने के लिए डीटीपी कार्यालय को तीन दिन पहले डीटीपीई कार्यालय ने पत्र लिखा था। अब 843 मकानों को लेकर डीटीपीई कार्यालय को पत्र लिख दिया है।
डीएलएफ फेज-दो में 116 और डीएलएफ फेज-तीन में 727 मकानों पर कार्रवाई के लिए बुधवार को डीटीपी प्रवीण सिंह को पत्र लिखा है। डीटीपी कार्यालय ने इन मकानों के कब्जा प्रमाण पत्र रद्द करने हैं। पानी, बिजली और सीवर के कनेक्शन कटवाने हैं। इन मकानों में 652 मकान ईडब्ल्यूएस वर्ग को आवंटित प्लॉट पर बने हैं, जो सभी डीएलएफ फेज-तीन के हैं











