Gurugram: बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर कम कूडे का निस्तारण कर रही एजेंसी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
तय लक्ष्य के अनुसार कूड़े का निस्तारण नहीं करने को लेकर निगम की तरफ से दोनों एजेंसियों पर तीन करोड़ का जुर्माना भी लगाया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी दोनों एजेंसियां कूड़ा निस्तारण के कार्य में कोई सुधार नहीं कर पा रही है।

Gurugram News Network – बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर निजी एजेंसी कम कूड़े का निस्तारण कर रही। नगर निगम के पास आई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। रिपोर्ट में खुलासा होने पर निगम ने कूड़ा निस्तारण करने वाली दोनों एजेंसियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
तय लक्ष्य के अनुसार कूड़े का निस्तारण नहीं करने को लेकर निगम की तरफ से दोनों एजेंसियों पर तीन करोड़ का जुर्माना भी लगाया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी दोनों एजेंसियां कूड़ा निस्तारण के कार्य में कोई सुधार नहीं कर पा रही है।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने एजेंसियों और संबधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में खुलासा हुआ है कि दोनों एजेंसियों को एक माह में जहां छह लाख मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया जाना था, वहां एजेंसियों ने इसका तीन फीसदी ही कूड़े का निस्तारण किया है। इसमें आदर्श बहरत एनवायरो ने 27 हजार 483 मीट्रिक टन तो वहीं ग्रीन टेक एनवायरो द्वारा 17 हजार 715 मीट्रिक टन कूड़े का ही निस्तारण हो पाया है। दोनों एजेंसियों को आवंटित कुल मात्रा का यह करीब तीन फीसदी ही है।
दोनों एजेंसियों ने अपना तौल कांटा चालू नहीं किया है और आज की तिथि तक कोई भी तौल कांटा चालू नहीं है। दोनों ही एजेंसियों ने कहा कि वह अगले दो दिन में अपने-अपने तौल कांटा चालू कर लेंगे। वहीं अतिरिक्त निगमायुक्त ने दोनों ही एजेंसियों को दोबारा से कूड़ा निस्तारण की योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। दस मई तक दोनों एजेंसियों को अपनी नई योजना दाखिल करनी है। इसके बाद भी सुधार नहीं होता है तो निगम की तरफ से एजेंसियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

जहरीले पानी का प्रबधंन एजेंसियों के द्वारा नहीं किया जा रहा है। दोनों एजेंसियां लीचेट प्रबंधन को लेकर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। बैठक में कार्यकारी अभियंता ने बताया कि इस संबंध में दोनों ही एजेंसियों का प्रदर्शन निराशाजनक है। इसलिए दोनों एजेंसियों को तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है, क्योंकि इस पहलू में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।










