School closed: चंडीगढ़ में 10 मई तक बंद रहेंगे ये सभी स्कूल, आदेश जारी

School closed: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं, जिसमें केंद्रीय विद्यालय 10 मई तक बंद रखने का ऐलान भी शामिल है। इसके साथ ही चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन और एयरपोर्ट के आसपास के सभी स्कूलों को तुरंत बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। स्कूल प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी कर अभिभावकों को अपने बच्चों को खुद स्कूल से लाने के आदेश भी दिए गए हैं।
बीती रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके चंडीगढ़ समेत अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की।
पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। भारत सरकार ने इसका एलान भी कर दिया है। इस कार्रवाई के तहत पाकिस्तान का राडार सिस्टम तबाह किया गया है।











