EntertainmentViral News

haryanvi Dance Video: गोरी नागोरी के वायरल डांस ने फिर उड़ाए फैंस के होश, टाइट चोलिया में हिलाया बदन

Gori Nagori Dance: हरियाणा में सपना चौधरी के बाद जो नाम फैंस के दिलों में जगह बना चुका है, वह है गोरी नागोरी। अपने जबरदस्त स्टेज डांस देशी झटकों से गोरी नागोरी (Gori Nagori) इंटरनेट पर आग लगा देती है।

Advertisement
Advertisement

haryanvi Dance Video: हरियाणा में सपना चौधरी के बाद जो नाम फैंस के दिलों में जगह बना चुका है, वह है गोरी नागोरी। अपने जबरदस्त स्टेज डांस देशी झटकों से गोरी नागोरी (Gori Nagori) इंटरनेट पर आग लगा देती है।

लहंगा चोली में कमाल नाची Gori Nagori

Advertisement

गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह डांस फ्लोर पर लहंगा चोली में कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं. गोरी नागोरी पूरा स्टेज हिलने पर उछल-कूद कर डांस करती हैं. गोरी स्टेज पर अपना भारी भरकम फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

इन दिनों वायरल हो रहा गोरी नागोरी का डांस वीडियो काफी पुराना है. डांस वीडियो इंटरनेट पर तापमान बढ़ाता नजर आ रहा है. गोरी नागोरी के डांस स्टेप्स देख फैन्स दीवाने हो गए। फैन्स अक्सर गोरी नागोरी की अदाओं की तारीफ करते हैं।

भरी भीड़ में कूद पड़ी Gori Nagori

उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं और गोरी नागोरी का वायरल डांस अब हर फैंस की जुबां पर है। गोरी नागोरी ने भरी भीड़ के सामने डांस मूव्स के जरिए अपनी खूबसूरती दिखाई. गोरी नागोरी के कसूते ठुमके देख बूढ़े भी नाचने लगे.

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!