Gold Silver Price : सोने चांदी के दामों में तेज़ी ! जानिए आज क्या हैं सोने चांदी के भाव ?

Gold Silver Price : सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सर्राफा बाजार खुलते ही सोने चांदी के दामों में तेज़ी देखी गई है । कुछ ही घंटो में चांदी के दाम 10 हज़ार से भी ज्यादा बढ गए तो वहीं सोने के दामों में भी 2 हज़ार रुपए से ज्यादा की बढोतरी दर्ज की गई है । सोने चांदी के दामों में अचानक बढोतरी के बाद निवेशकों के चेहरे खिल उठे हैं ।
GoodReturns के अनुसार सोमवार को बाज़ार खुलते ही चांदी के दामों में 10 हज़ार रुपए की बढोतरी दर्ज की गई है । दिल्ली में अब चांदी के दाम 2.70 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं जो कि शुक्रवार को बाज़ार बंद होने तक 2.60 लाख रुपए थे । वहीं सोमवार को सोने के दामों में भी बढोतरी हुई है ।

GoodReturns के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में सोने के दामों में करीब 1,690 रुपए प्रति दस ग्राम की बढोतरी हुई है । दिल्ली में अब 24 कैरेट सोने के दाम 1,42,300 रुपए प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोने के दाम 1,550 रुपए की बढत के बाद 1,30,450 तक पहुंच गए हैं । 18 कैरेट सोने के दामों में 1,270 रुपए की बढोतरी दर्ज की गई है जो कि अब 1,06,760 पर पहुंच गए हैं ।









