Gang Rape In Van : लिफ्ट देने के नाम पर चलती वैन में गैंगरेप, लहूलुहान हालत में सड़क पर महिला को फैंका
आरोपियों ने महिला को उसके गंतव्य पर ले जाने के बजाय वैन को गुरुग्राम रोड की तरफ मोड़ दिया। हनुमान मंदिर से आगे ले जाकर दरिंदों ने करीब 3 घंटे तक महिला को बंधक बनाए रखा और बारी-बारी से उसके साथ हैवानियत की।

Gang Rape In Van : औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सोमवार की काली रात दो दरिंदों ने एक बेसहारा महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपनी वैन में बैठाया और घंटों तक चलती गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को सड़क पर फेंककर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता का सोमवार रात करीब 8:30 बजे अपनी मां से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। गुस्से में वह अपने दोस्त के घर जाने के लिए निकली। रात करीब 12 बजे जब वह दो नंबर चौक से कल्याणपुरी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी एक सफेद रंग की मारुति ईको वैन उसके पास रुकी। वैन में सवार दो युवकों ने उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का झांसा दिया।
आरोपियों ने महिला को उसके गंतव्य पर ले जाने के बजाय वैन को गुरुग्राम रोड की तरफ मोड़ दिया। हनुमान मंदिर से आगे ले जाकर दरिंदों ने करीब 3 घंटे तक महिला को बंधक बनाए रखा और बारी-बारी से उसके साथ हैवानियत की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। तड़के करीब 3 बजे आरोपियों ने एसजीएम नगर स्थित मुल्ला होटल के पास चलती वैन से पीड़िता को नीचे फेंक दिया।
सड़क पर गिरने से महिला के चेहरे पर गहरे जख्म आए। किसी तरह उसने अपनी बहन को फोन किया। जब उसकी बहन मौके पर पहुँची, तो पीड़िता के कपड़े फटे हुए थे और वह पूरी तरह लहूलुहान और बदहवास थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसके चेहरे पर 10-12 टांके आए हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि रूट के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि ईको वैन और आरोपियों की पहचान की जा सके।












