Greater SPR के लिए अगले पांच महीनों में इन 6 गांवों की 276 एकड़ ज़मीन का होगा अधिग्रहण

Greater SPR : गुरुग्राम शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने वाली ग्रेटर सदर्न पेरिफेरल रोड (Greater SPR) परियोजना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। ग्रेटर एसपीआर के पहले चरण की जमीन का अधिग्रहण अगले चार से पांच महीनों में पूरा कर लिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण के तहत भूमि अधिग्रहण की धारा-6 का नोटिफिकेशन फरवरी 2026 तक जारी किए जाने की तैयारी है।

यह जानकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की प्रशासक वैशाली सिंह ने डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में दी। बैठक गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के सेक्टर-44 स्थित कार्यालय में हुई, जहां शहर के प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की गई।

पहले चरण में 6 गांवों की 276 एकड़ जमीन

ग्रेटर एसपीआर के पहले चरण में गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड को गुरुग्राम-सोहना रोड से जोड़ा जाएगा। इसके लिए कुल 276 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसमें शामिल हैं:

  • बहरामपुर – लगभग 26 एकड़
  • उल्लावास – लगभग 17 एकड़
  • कादरपुर – लगभग 77 एकड़
  • मैदावास – लगभग 50 एकड़
  • घूमसपुर – लगभग 54 एकड़
  • बादशाहपुर – लगभग 51 एकड़

अधिकारियों के अनुसार, नवंबर में धारा-6 के तहत नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और तय समयसीमा के भीतर जमीन मालिकों को मुआवजा भी जारी कर दिया जाएगा।

दूसरे चरण में 394 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

ग्रेटर एसपीआर के दूसरे चरण में करीब 394 एकड़ भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है। इसके लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परियोजना बिना देरी आगे बढ़ सके।

एलिवेटेड रोड और वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ की योजना

बैठक में डीएस ढेसी ने एसपीआर को एलिवेटेड बनाने की योजना को जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। योजना को दो चरणों में लागू करने पर सहमति बनी—

  1. पहले चरण में एलिवेटेड रोड का निर्माण
  2. दूसरे चरण में वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ इंटरचेंज का निर्माण

प्रमुख सड़कों के निर्माण में देरी पर नाराजगी

ढेसी ने सेक्टर-27-28 (गलेरिया रोड) और सेक्टर-28-43 (व्यापार केंद्र रोड) के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सड़कों का काम एक साल पहले पूरा हो जाना चाहिए था। संबंधित एजेंसियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

शहर को क्या होगा फायदा

ग्रेटर एसपीआर के पूरा होने से

  • गुरुग्राम-सोहना और गुरुग्राम-फरीदाबाद रूट पर ट्रैफिक दबाव कम होगा
  • नए विकसित सेक्टरों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी
  • औद्योगिक और रिहायशी क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!