FNG Expressway को नए साल में मिल सकती है रफ्तार, 50 हजार वाहन चालकों को जाम से मिलेगी राहत

FNG Expressway : फरीदाबाद–नोएडा–गाजियाबाद (FNG – Faridabad Noida Gaziabad Expressway) एक्सप्रेसवे परियोजना को नए साल में गति मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। हरियाणा के शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को हरियाणा सरकार के प्राथमिक प्रोजेक्ट के रूप में शामिल करते हुए अधिकारियों को दो महीने के भीतर सभी जरूरी स्वीकृतियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

रोजाना 50 हजार लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

FNG एक्सप्रेसवे के पूरा होने से फरीदाबाद और नोएडा के बीच रोजाना आवाजाही करने वाले करीब 50 हजार वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में यमुना नदी के कारण दोनों शहरों के बीच कोई सीधी सड़क कनेक्टिविटी नहीं है।


लोगों को कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा जाना पड़ता है, जहां 24 घंटे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। 10 मिनट का सफर अक्सर एक घंटे से ज्यादा में पूरा होता है।

मेट्रो भी नहीं दे पा रही राहत

दिल्ली के रास्ते नोएडा जाने पर भी यात्रियों को घंटों ट्रैफिक में फंसना पड़ता है। मेट्रो से सफर करने में करीब दो घंटे लग जाते हैं, जिससे नौकरीपेशा और कारोबारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यमुना पर बनेगा 600 मीटर लंबा पुल

इस परियोजना के तहत लोक निर्माण विभाग ने सरकार को तीन अलाइनमेंट प्रस्ताव भेजे हैं।
प्रस्ताव के अनुसार:

दो साल से अटकी थी फाइल

एफएनजी एक्सप्रेसवे की फाइल पिछले करीब दो साल से मुख्यमंत्री कार्यालय में लंबित थी। इस दौरान कई बैठकें जरूर हुईं, लेकिन बजट और प्रशासनिक स्वीकृतियों के अभाव में काम आगे नहीं बढ़ पाया।
परियोजना के लिए सरकार से करीब 900 करोड़ रुपये के बजट की मांग की गई थी, जिसे अब तक मंजूरी नहीं मिल सकी थी।

नए साल में शुरू हो सकता है काम

अब प्रशासन की तैयारी है कि दो महीनों में सभी औपचारिकताएं पूरी कर परियोजना को धरातल पर उतारा जाए। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि तय समय में 900 करोड़ रुपये के बजट को हरी झंडी मिल जाती है, तो नए साल की शुरुआत में ही एफएनजी एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

क्यों अहम है FNG एक्सप्रेसवे

  • फरीदाबाद–नोएडा–गाजियाबाद के बीच सीधी कनेक्टिविटी

  • कालिंदी कुंज और दिल्ली ट्रैफिक से निजात

  • यात्रा समय मिनटों में सिमटेगा

  • NCR में औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को बूस्ट

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!