Delhi-NCR में नकली दवा का रैकेट पकड़ा : गाजियाबाद फैक्ट्री से करोड़ों की स्किन केयर दवाएं बरामद, दो गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच को दिल्ली और आसपास के इलाकों में सक्रिय इस नकली दवा रैकेट की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर लोनी स्थित फैक्ट्री पर अचानक छापा मारा गया।

Delhi-NCR : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में चल रहे नकली दवाओं के एक बड़े और खतरनाक कारोबार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां स्किन संबंधी बीमारियों के इलाज में उपयोग होने वाली नकली दवाएं बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही थीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इन नकली और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक दवाओं की सप्लाई का नेटवर्क इतना व्यापक था कि यह पूरे उत्तर भारत (नॉर्थ इंडिया) के बड़े दवा बाजारों तक फैला हुआ था।
क्राइम ब्रांच को दिल्ली और आसपास के इलाकों में सक्रिय इस नकली दवा रैकेट की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर लोनी स्थित फैक्ट्री पर अचानक छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से हजारों की संख्या में स्किन रोगों की नकली दवाएं, क्रीम, ट्यूब, और मलहम जब्त किए।
जब्त किए गए सामान में भारी मात्रा में कच्चा माल (Raw Material), पैकेजिंग मशीनें, नकली लेबल और कई नामी फार्मा कंपनियों के जैसे दिखने वाले रैपर भी शामिल हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि तैयार होने के बाद इन नकली खेप को दिल्ली के सदर बाजार समेत कई बड़े दवा वितरण केंद्रों पर भेजा जाता था।

इस अवैध और जानलेवा कारोबार के सिलसिले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। इनमें से एक व्यक्ति फैक्ट्री का मालिक बताया जा रहा है, जबकि दूसरा आरोपी वितरण और सप्लाई नेटवर्क का प्रबंधन करता था। पुलिस अब दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस पूरे रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और उनकी सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि नकली दवाएं आम जनता के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा हैं, जिनसे त्वचा संबंधी गंभीर संक्रमण और अन्य साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।











