Raid On Wine Shop : गुरुग्राम के ठेके पर मिली करोड़ो की अवैध शराब, हज़ारों बोतलें ज़ब्त

Raid On Wine Shop : मंगलवार शाम गुरुग्राम की एक बड़ी वाइन शॉप पर एक्साइज विभाग की टीम ने रेड की । इस दौरान शराब की दुकान से भारी मात्रा में बिना हॉलमार्क की करोड़ो रुपए की शराब पाई गई जिसको विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है । गोवा के क्लब में हुए हादसे के बाद गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कल ही क्लबो, ठेकों और अहातों की जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद ये बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है ।

एक्साइज विभाग के गुरुग्राम के अधिकारी अमित भाटिया अपनी टीम के साथ मंगलवार रात करीब दस बजे गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेसवे के पास सिग्नेचर टॉवर चौक पर बने The THEKA Wine Shop पर पहुंचे । जब यहां पर एक्साइज विभाग की टीम ने जांच पड़ताल शुरु की तो वाइन शॉप पर लगभग 40,000 से ज्यादा विदेशी शराब की बोतले बिना हॉलमार्क की मिली ।

Rain On Wine Shop Ebowla Club

एक्साइज विभाग के अधिकारियों की माने तो ये शराब लगभग 8 से 10 करोड़ रुपए की है । एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने जब वाइन शॉप संचालकों से इन शराब की बोतलों के बिल और डिटेल मांगी तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद टीम ने लगभग 40 हजार विदेशी शराब की बोतलों को जब्त कर लिया ।

गुरुग्राम के ठेके से जब्त की गई इन शराब की बोतलों की मार्केट में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है । गुरुग्राम वो शहर है जहां पर शराब की दुकानों की बोली सबसे ज्यादा लगती है । हरियाणा में सबसे मंहगी शराब की दुकान भी गुरुग्राम में हैं । यहां पर 2025-26 की आबकारी साल के दौरान लगाई गई बोली में गुरुग्राम एक ठेके की बोली 100 करोड़ में छूटी थी ।

Rain On Wine Shop Ebowla Club

ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर गुरुग्राम में इतने महंगे महंगे शराब के ठेको की बोली लगती है, तो क्या गुरुग्राम के सभी शराब की दुकानों पर इसी तरह बिना हॉलमार्क की शराब बेची जा रही है । मात्र एक शराब के ठेके से इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब मिलना एक्साइज विभाग के अधिकारियों के गले से भी नीचे नहीं उतर रहा है ।

Rain On Wine Shop Ebowla Club

अब एक्साइज विभाग के अधिकारियों पर भी सवाल उठते हैं कि क्या अधिकारी समय समय पर शराब की दुकानों पर जांच नहीं करते तो ठेका मालिक इतने धड्डल्ले से सरेआम अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं । इस मामले में अभी The Theka वाइन शॉप संचालकों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है ।

Note : इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है । 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!