Raid On Wine Shop : गुरुग्राम के ठेके पर मिली करोड़ो की अवैध शराब, हज़ारों बोतलें ज़ब्त

Raid On Wine Shop : मंगलवार शाम गुरुग्राम की एक बड़ी वाइन शॉप पर एक्साइज विभाग की टीम ने रेड की । इस दौरान शराब की दुकान से भारी मात्रा में बिना हॉलमार्क की करोड़ो रुपए की शराब पाई गई जिसको विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है । गोवा के क्लब में हुए हादसे के बाद गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कल ही क्लबो, ठेकों और अहातों की जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद ये बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है ।
एक्साइज विभाग के गुरुग्राम के अधिकारी अमित भाटिया अपनी टीम के साथ मंगलवार रात करीब दस बजे गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेसवे के पास सिग्नेचर टॉवर चौक पर बने The THEKA Wine Shop पर पहुंचे । जब यहां पर एक्साइज विभाग की टीम ने जांच पड़ताल शुरु की तो वाइन शॉप पर लगभग 40,000 से ज्यादा विदेशी शराब की बोतले बिना हॉलमार्क की मिली ।


एक्साइज विभाग के अधिकारियों की माने तो ये शराब लगभग 8 से 10 करोड़ रुपए की है । एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने जब वाइन शॉप संचालकों से इन शराब की बोतलों के बिल और डिटेल मांगी तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद टीम ने लगभग 40 हजार विदेशी शराब की बोतलों को जब्त कर लिया ।
गुरुग्राम के ठेके से जब्त की गई इन शराब की बोतलों की मार्केट में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है । गुरुग्राम वो शहर है जहां पर शराब की दुकानों की बोली सबसे ज्यादा लगती है । हरियाणा में सबसे मंहगी शराब की दुकान भी गुरुग्राम में हैं । यहां पर 2025-26 की आबकारी साल के दौरान लगाई गई बोली में गुरुग्राम एक ठेके की बोली 100 करोड़ में छूटी थी ।


ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर गुरुग्राम में इतने महंगे महंगे शराब के ठेको की बोली लगती है, तो क्या गुरुग्राम के सभी शराब की दुकानों पर इसी तरह बिना हॉलमार्क की शराब बेची जा रही है । मात्र एक शराब के ठेके से इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब मिलना एक्साइज विभाग के अधिकारियों के गले से भी नीचे नहीं उतर रहा है ।

अब एक्साइज विभाग के अधिकारियों पर भी सवाल उठते हैं कि क्या अधिकारी समय समय पर शराब की दुकानों पर जांच नहीं करते तो ठेका मालिक इतने धड्डल्ले से सरेआम अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं । इस मामले में अभी The Theka वाइन शॉप संचालकों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है ।
Note : इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है ।












