Delhi Vehicle Ban : ग्रैप 4 की सख्ती, कल से इन गाड़ियों पर बैन, मज़दूरों को मिलेगा 10 हज़ार मुआवज़ा, पढें पूरी डिटेल

Delhi Vehicle Ban : दिल्ली- एनसीआर में बीते कई दिनों से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है. गुरुवार से दिल्ली के सभेी सरकारी और निजी कंम्पनियों मेंं 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम कर दिया हैं। क्योंकि ऐसा करनें से सड़कों पर वाहनों की संख्या में कम होगी जिसकी वजह से बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगेगी . यदि नियमों का उल्लंघन किया तो संस्थानों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

ग्रैप-4 नियमों के तहत निर्माण कार्यो पर लगी रोक। प्रभावित रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन मजदूरों को सरकार 10 हजार रुपये का मुआवजा देगी।

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने बड़ा फैसला लिया कि कल से दिल्ली के सभी सरकारी और निजी संस्थानों में 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम लागू होगा जिसमें 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम करना अनिवार्य है। श्रम विभाग ने फैसला लिया है ग्रैप-3 के दौरान 16 दिन निर्माण कार्य बंद होने से रजिस्टर्ड मजदूरों को दिल्ली सरकार सीधे उनके खाते में 10,000 रुपये का मुआवजा देगी।

इन गाड़ियों पर बैन

वहीं ग्रैप 4 की सख्ती को लेकर दिल्ली सरकार ने ग्रैप 4 के नियमों को सख्ती से लागू करने का मूड बना लिया है । सरकार ने फैसला लिया है कि 18 तारीख से दिल्ली में BS-6 से नीचे का कोई वाहन नही चल पाएगा । अगर कोई वाहन बीएस-6 से नीचे वाला सड़कों पर चलता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही पेट्रोल पंपो पर इन गाड़ियों को तेल नहीं दिया जाएगा । अगर कोई पेट्रोल पंप बीएस-6 से नीचे वाले वाहनों को तेल बेचता हुआ पाया गया तो पेट्रोल पंप के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।

ग्रैप-4 खत्म होने के बाद भी इसी तरह से राहत दी जाएगी. नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बुधवार को 329 पर बना रहा जिससे पिछले तीन दिनों में दिल्ली पर छाए गंभीर प्रदूषण में कुछ सुधार हुआ । सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर सुबह 7 बजे AQI गंभीर रेंज से नीचे था, हालांकि कुछ इलाकों में यह खराब ज़ोन में रिकॉर्ड हुआ।

दिल्ली में तेज़ हवाओं और कम होते कोहरे की वजह से मंगलवार को प्रदूषण का स्तर गंभीर कैटेगरी से बाहर आ गया। 24 घंटे का AQI 354 पर रहा।

CPCB के मुताबिक, 0 से 50 के बीच का AQI अच्छा, 51 से 100 का AQI संतोषजनक 101 से 200 AQI तक मध्यम 201 से 300 AQI को खराब, 301 से 400 AQI को बहुत खराब और 401 से 500 तक के AQI गंभीर बताया है।

बीते तीन दिन से राष्ट्रीय राजधानी में छाए स्मॉग ने फ्लाइट और ट्रंसपोर्ट सेवाओं पर भारी असर डाला । कई सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण बना। हालांकि बुधवार सुबह तक काफी हद तक साफ हो गया। मौसम विभाग ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में दिन भर मध्यम कोहरे का अनुमान लगाया जिसमें अधिकतम  तापमान 24 डिग्री और न्यूतम 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

दिल्ली में अभी तक शीतलहर का अनुभव नहीं हुआ जिस तरह की सर्दी के दिल्ली शहर जाना जाता है हालांकि अभी वो वक्त नहीं  आया है।

 

 

 

Aashi Chauhan

Aashi Chauhan गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में पत्रकार और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता में 5+ वर्षों का अनुभव है। वे गुरुग्राम की स्थानीय खबरों, प्रशासनिक गतिविधियों, ब्रेकिंग न्यूज़ और नागरिक… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!