Bus Accident : NH-48 पर हुआ भयानक हादसा, स्लीपर बस में टक्कर के बाद लगी आग, 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Bus Accident : देश में लगातार बढते सड़क हादसों में लोगों की मौत का आंकड़ा बढता ही जा रहा है । हाल ही में मथुरा में धुंध के कारण कई गाड़ियों के आपस में टकरा जाने के बाद गाड़ियों में आग लग गई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी । अब एक दूसरा बड़ा हादसा कर्नाटका राज्य के चित्तदुर्ग जिले में नेशनल हाइवे 48 पर हुआ है ।
जहां रॉन्ग साइड से आ रही एक लॉरी से सवारियों से भरी बस टकरा गई जिस हादसे के बाद बस में आग लग गई और 9 लोगों की जिंदा जलकर इसमें मौत हो गई । हादसा गुरुवार सुबह सुबह हुआ ।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक नेशनल हाइवे नंबर 48 पर हिरियूर तालुक इलाके में गोरलाथु क्रॉस के पास ये भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक रॉन्ग साइड चल रही लॉरी की सीधी टक्कर स्लीपर बस से हो गई । बस की लॉरी से टक्कर इतनी भयानक थी कि तुरंत ही बस में आग लग गई ।
जिसकी वजह से बस के अंदर ही कई सवारी फंस गई और इस हादसे में 9 लोगों की जिंदा जलने की वजह से मौत हो गई । स्थानीय पुलिस ने बताया कि ये स्लीपर बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी और हिरियूर से बेंगलुरु की ओर एक लॉरी गलत दिशा में जा रही थी ।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई । हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया । घायलों को तुरंत जलती बस से बाहर निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया ।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद चित्तदुर्ग पुलिस के एसपी रंजीत ने भी घटनास्थल का दौरा किया । उन्होनें बताया कि प्रथम दृष्टि में हादसा लॉरी चालक की लापरवाही से हुआ लगता है । मामले की जांच की जा रही है और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । इस स्लीपर बस में लगभग 30 से ज्यादा सवारियां भरी हुई थीं ।

कर्नाटक में हुए इस भयानक हादसे के बाद नेशनल हाइवे नंबर 48 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया । हादसे के बाद बस के मलबे को मौके से हटाया गया और कई घंटो की मेहनत के बाद हाइवे को सामान्य ट्रैफिक के लिए खुलवाया जा सका ।










