Bulldozer Of Police : अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी गुरुग्राम पुलिस, एक और बदमाश के ठिकाने पर चलाया बुलडोज़र

Bulldozer Of Police : गुरुग्राम पुलिस ने अपराध से अर्जित संपत्तियों और अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक और बड़ी कार्रवाई की है। एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें अपराधियों द्वारा कब्जाई गई सरकारी जमीन पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया।
मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को गुरुग्राम पुलिस ने थाना सेक्टर-37 क्षेत्र के अंतर्गत खांडसा गांव में कुख्यात अपराधी रिक्की द्वारा सरकारी जमीन पर बनाई गई अवैध मार्केट को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

HSIIDC की जमीन पर बना रखी थी अवैध मार्केट
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रिक्की ने HSIIDC की भूमि पर अवैध कब्जा कर करीब 100 अस्थायी दुकानें और 10 पक्की दुकानें बना रखी थीं। इन दुकानों से वह हर महीने 5 से 6 लाख रुपये की अवैध वसूली कर रहा था।
यह कार्रवाई इंस्पेक्टर मंजीत, प्रभारी थाना सेक्टर-37 के नेतृत्व में की गई, जिसमें करीब 80 पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। इस दौरान DTP विभाग और HSIIDC के अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध निर्माण को शांतिपूर्ण ढंग से ध्वस्त किया गया और कानून-व्यवस्था बनाए रखी गई।

जेल में बंद है कुख्यात अपराधी
पुलिस के अनुसार, 29 वर्षीय आरोपी रिक्की, निवासी गांव खांडसा, हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और डराने-धमकाने जैसे गंभीर अपराधों में लंबे समय से संलिप्त रहा है। वह कई बार जेल जा चुका है और वर्तमान में आर्म्स एक्ट के एक मामले में जिला जेल भोंडसी में बंद है।
30 से अधिक संगीन मामलों में दर्ज है नाम
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम और रेवाड़ी जिलों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, जबरन वसूली, आर्म्स एक्ट और 174-A IPC सहित 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन्हीं मामलों के आधार पर उसकी अवैध संपत्तियों का विवरण जुटाकर कार्रवाई की गई।

अपराध से अर्जित संपत्ति पर लगातार प्रहार
गुरुग्राम पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे अपराधियों की पहचान कर उनकी अवैध संपत्तियों को नष्ट करना पुलिस की प्राथमिक रणनीति का हिस्सा है, ताकि अपराध से कमाई गई आर्थिक ताकत को तोड़ा जा सके।
पुलिस ने आमजन को आश्वस्त किया कि अपराधियों और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।










