Bulldozer Action In Manesar : मानेसर में इंफोर्समेंट विंग की बड़ी कार्रवाई: 5 एकड़ में बनी 250 अवैध झुग्गियां ध्वस्त

Bulldozer Action In Manesar : मानेसर नगर निगम की इंफोर्समेंट विंग ने शुक्रवार को अवैध कब्जों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सेक्टर-83 स्थित निजी भूमि पर करीब 5 एकड़ क्षेत्र में फैली लगभग 250 अवैध झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया। यह पूरी कार्रवाई 5 जेसीबी मशीनों की मदद से की गई।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीटीपी राजेंद्र टी. शर्मा के नेतृत्व में निगम की टीम ने थाना खेड़की दौला पुलिस के सहयोग से पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की। जांच में सामने आया कि भू-मालिक ने निजी जमीन पर अवैध झुग्गियां बसाकर प्रत्येक किरायेदार से 2500 से 3000 रुपये तक मासिक किराया वसूल रहा था। इन झुग्गियों के कारण आसपास के ग्रामीणों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने जमीन को पूरी तरह खाली करवाया और भू-मालिक को नोटिस जारी कर साफ चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधि दोबारा न की जाए। अधिकारियों का मानना है कि इस कार्रवाई से अन्य लोगों में भी सख्त संदेश जाएगा।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि निगम क्षेत्र में अवैध कब्जों और अनियमित गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम लगातार निरीक्षण कर रही है और जहां भी ऐसी गतिविधियां सामने आएंगी, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में एसडीओ विपिन बूरा, जेई गौरव यादव सहित इंफोर्समेंट विंग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।











