Road Accident : गुरुग्राम NH-48 पर दर्दनाक हादसा, पैदल जा रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, सिर के हुए कई टुकड़े

Road Accident : गुरुग्राम के हीरो होंडा फ्लाईओवर के पास NH-48 पर बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। मानेसर की ओर जाने वाले मेन कैरिजवे के किनारे पैदल चल रहे एक युवक को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस टीम को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर भेजा गया। जांच के दौरान हाईवे पर करीब 20 मीटर तक घसीटने के निशान मिले, जिससे हादसे की रफ्तार और गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। युवक के पास से कोई पहचान दस्तावेज, मोबाइल या अन्य सामान नहीं मिला। उसने गहरे रंग की जींस और सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी।
पहचान अभी भी अज्ञात
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों द्वारा PCR को सूचना देने के बाद नाहरपुर रूपा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची, परंतु युवक की पहचान से जुड़े कोई भी सबूत नहीं मिले। इससे शिनाख्त की प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण हो गई है।
हाईवे किनारे पैदल चलना बना मौत का कारण
पुलिस की प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि युवक हाईवे किनारे पैदल जा रहा था। संभव है कि वह सड़क पार करने की कोशिश कर रहा हो या किसी वाहन का इंतजार कर रहा हो। इलाके में सीसीटीवी कवरेज कम होने के कारण घटना की सटीक जानकारी हासिल करना मुश्किल हो रहा है।
NH-48 पर रात में बढ़ा खतरा
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि हीरो होंडा चौक क्षेत्र में दिन-रात भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। ट्रक, ट्रेलर और तेज रफ्तार कारें लगातार गुजरती रहती हैं। इस वजह से रात में पैदल चलना बेहद खतरनाक हो जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि फुट ओवरब्रिज उपलब्ध होने के बावजूद सड़क पार करने का जोखिम न उठाएं।
शिनाख्त के प्रयास जारी
पुलिस ने युवक की पहचान के लिए उसकी जानकारी आसपास के थानों और सोशल मीडिया पर भेज दी है। जांच अधिकारी के अनुसार, यदि 72 घंटे के भीतर पहचान नहीं हो पाती है तो नियमों के अनुसार पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार सरकारी खर्च पर करवाया जाएगा।












