Bulldozer Action : गुरुग्राम में नशा बेचने वाली ‘लेडी डॉन’ के अवैध निर्माण पर चला पुलिस का बुलडोज़र

Bulldozer Action : गुरुग्राम पुलिस लगातार शहर में अपराधियों की कमर तोड़ने का काम कर रही है । अपराध करके कमाई गई उन सभी संपत्तियों पर गुरुग्राम पुलिस लगातार बुलडोजर एक्शन ले रही है जिनके सहारे अपराधी अपने आप को बड़ा बना रहे हैं । शुक्रवार को भी गुरुग्राम पुलिस की टीम ने सोहना एरिया में नशे का कारोबार करने वाली ‘लेडी डॉन’ के अवैध घर पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया ।

गुरुग्राम पुलिस का साफ संदेश है कि गुरुग्राम में अपराधियों को बिल्कुल भी नहीं पनपने दिया जाएगा । ऐसे अपराधी जो कि आदतन इस तरह के अपराधों में शामिल रहते हैं और अपराध की दुनिया से कमाई करके अपने लिए पैसा कमाने का जरिया बना लेते हैं । पिछले एक महीने में गुरुग्राम पुलिस ऐसे कई बदमाशों के ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन किया है ।

इसी कड़ी में शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस की टीम ने सोहना की जावेद कॉलोनी में नशे का कारोबार करने वाली ‘लेडी डॉन’ को दो मंजिला अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया गया । पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि महिला के खिलाफ स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की थी जिस आधार पर ये कार्रवाई की गई है ।

स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जावेद कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों द्वारा लगातार महिला द्वारा नशीले पदार्थ बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस ने अन्य विभागों के समन्वय से यह बड़ी कार्रवाई अमल में लाई।

अवैध कमाई से बनाया गया था मकान

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला आरोपी ने नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री के जरिए अवैध रूप से धन अर्जित कर सरकारी भूमि/नियमों का उल्लंघन करते हुए मकान का निर्माण किया था । गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे अपराधियों की पहचान कर उनके अवैध निर्माणों और संपत्तियों का विस्तृत रिकॉर्ड तैयार किया है, ताकि अपराध से कमाई गई संपत्तियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके ।

कौन है ‘लेडी डॉन’ ?

गुरुग्राम पुलिस की टीम ने जिस ‘लेडी डॉन’ के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है उसका नाम ताहिरा है जो कि सोहना के वार्ड नंबर 12 की जावेद कॉलोनी में रहती है । महिला पर आरोप है कि वो अवैध नशे का कारोबार करती है । इलाके में नशा बेचकर उसने ये अवैध निर्माण किया था जिसको अब ढहा दिया गया है ।

अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण कार्रवाई

यह कार्रवाई गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी साउथ हितेश यादव के आदेश पर की गई है । सोहना सिटी पुलिस थाने के एसएचओ रविन्द्र के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा । इस दौरान DTP अधिकारी आर.एस. बाठ और नगरपालिका सोहना के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस की मुस्तैदी से पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण और कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न हुई।

DCP का सख्त संदेश

डीसीपी हितेश यादव ने कहा है कि गुरुग्राम पुलिस का संदेश बिल्कुल साफ है जो लोग नशा, चोरी, तस्करी और अवैध गतिविधियों से पैसा कमाकर सरकारी जमीनों पर कब्जा या अवैध निर्माण कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा । अपराध से अर्जित हर ईंट और हर दीवार को चिन्हित कर कानून के तहत ध्वस्त किया जाएगा । या तो अपराध का रास्ता छोड़ दें, या फिर सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें ।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ ये कोई पहली कार्रवाई नहीं है बल्कि इससे पहले भी गुरुग्राम पुलिस की टीमें बादशाहपुर, अलीपुर, खांडसा में अपराधियों के अवैध निर्माणों या कब्जे को इसी तरह बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर चुकी है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!