Blinkit Rescue : नए साल का पहला कांड ! बालकॉनी में फंसे तो ‘टेक्नोलोजिया’ लगाकर किया रेस्क्यू – VIDEO Viral

अब तक आपने रेस्क्यू करने के बहुत से तरीके या तो खबरों में या फिर फिल्मों में देखे होंगे लेकिन देश में दो युवकों ने अपना रेस्क्यू कुछ इस अनोखे अंदाज़ में करवाया कि अब लोग इसे सोशल मीडिया पर नए साल का पहला कांड बोल रहे हैं ।

Blinkit Rescue : जब आप किसी मुसीबत में फंस जाते हैं तो मदद के लिए या तो पुलिस को कॉल करते हैं या फिर फायर ब्रिगेड को बुलाते हैं । लेकिन कहते हैं ना कि मुसीबत ही आविष्कार की जननी है । तो आज आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने वाले हैं जिसे देखकर आपको लगेगा कि क्या दिमाग लगाया है ।

दरअसल इस घटना जुड़ी हुई एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और इसे नए साल का पहला कांड कहा जा रहा है । सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग फ्लैट की बालकॉनी पर फंसे हुए हैं और एक हेलमेट पहने हुआ व्यक्ति दूसरे दरवाजे पर खड़ा होकर हाथ हिलाता है ।

आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये दिमाग को घुमा देनी वाली घटना क्या है । सोशल मीडिया Instagram पर @mihteeor नाम के अकाउंट से 5 जनवरी को एक वीडियो अपलोड किया गया । इस वीडियो का कैप्शन दिया गया ‘साल का पहला कांड’ ।

इस वीडियो को 24 घंटों में ही 40 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं जबकि इस वीडियो पर सवा लाख से ज्यादा लोगों के लाइक्स आ चुके हैं । दरअसल इस वीडियो को Mihir Gahukar ने अपलोड किया और बताया कि अगर आप किसी मुसीबत में फंस जाएं तो हर बार केवल पुलिस या इमरजेंसी सर्विस ही नहीं बचा सकती बल्कि आप दिमाग लगाकर नई सर्विस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।

ये वीडियो महाराष्ट्र के पुणे की जहां नए साल की पार्टी के दौरान कुछ दोस्त अपने फ्लैट की बालकॉनी में लॉक हो गए । रात के तीन बजे रहे थे और मिहिर के माता पिता अंदर कमरे में सो रहे थे । अगर वो ऐसे में चिल्ला कर अपने माता पिता को उठाते तो एक तो उनकी नींद खराब होती ऊपर से डांट पड़ती वो अलग ।

मिहिर और उसके दोस्तों ने दिमाग लगाया और ब्लिंकिट डिविलरी सर्विस से कुछ खाने का ऑर्डर किया और जब डिलीवरी ब्वॉय जब उनके घर के नीचे आ गया तो उसको कॉल करके ऊपर बुलाया और फोन पर बताया कि हम बालकॉनी में फंस गए हैं हमारा दरवाजा अंदर से लॉक है उसे खोल दो ताकि हम बाहर निकल आएं ।

इस घटना की वीडियो ने एक बात तो साबित कर दी है कि जब आप किसी मुसीबत में फंस जाओ तो आखिर हथियार तब तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जब तक आपके पास विकल्प खत्म ना हो जाए । अगर मिहिर इस घटना के दौरान अपने माता पिता को नींद से उठाते तो उनको डांट पड़ती लेकिन अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद दूसरे लोगों को भी क्रिएटिव चीजे करने को प्रोत्साहित करती है ।

देखें वीडियो

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!