Delhi NCR में हवा खराब होते ही GRAP 3 हुआ लागू, पेट्रोल-डीज़ल गाड़ियों पर फिर से बैन, स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने की सलाह

GRAP 3 Imposed : दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार रात से वायु गुणवत्ता में तेज़ी से गिरावट दर्ज की गई और शनिवार सुबह 10 बजे Air Quality Index (AQI) 401 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इसी गंभीर प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप-समिति ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के Stage-3 प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है ।
GRAP 3 लागू होने के साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली कई गतिविधियों और वाहनों पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं ताकि हवा की गुणवत्ता को जल्द नियंत्रण में लाया जा सके।
#CAQM Sub-Committee on GRAP invokes Stage-III of the extant schedule of #GRAP in the entire #NCR, with immediate effect. pic.twitter.com/aBYx2sY9Kr
— Commission for Air Quality Management (@CAQM_Official) December 13, 2025
GRAP-3 के तहत लागू सख्त प्रतिबंध
CAQM ने आज लागू किए गए Stage-3 के नियमों में प्रमुख रूप से निम्नलिखित प्रतिबंध शामिल किए हैं:
निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक
एनसीआर में सभी गैर-ज़रूरी निर्माण कार्य, तोड़फोड़, स्टोन क्रशर व खनन पर रोक लगाई गई है।बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर रोक
पुराने मानक के पेट्रोल और डीजल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा।डीजल बसों और मालवाहक वाहनों पर पाबंदी
एनसीआर में चलने वाली डीजल आधारित बसों व भारी वाहनों पर रोक।स्कूल कक्षाएं और वर्क-फ्रॉम-होम सलाह
कक्षा 5 तक के स्कूल बंद रहेंगे तथा ऑनलाइन मोड में पढ़ाई होगी, निजी कंपनियों को वर्क-फ्रॉम-होम या हाइब्रिड कार्य व्यवस्था अपनाने की सलाह दी गई है।डीजल जनरेटरों पर भी रोक (आपात सेवाओं को छोड़कर)
केवल आवश्यक सेवाओं के लिए डीजनक्स (डीजल जनरेटर) की अनुमति रहेगी।निर्माण सामग्री की आवाजाही पर रोक
सीमेंट, बालू जैसे सामानों की ट्रक आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।
विशेषज्ञ और प्रशासन की सलाह
वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट के कारण डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जोखिम समूहों — जैसे बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी मरीजों — को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। सार्वजनिक स्थान पर जरूरत पड़ने पर प्रदूषण मास्क पहनना भी सुझाया गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर एडवाइजरी, फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल
प्रदूषण और धुंध के कारण लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू किया गया है, हालांकि सभी फ्लाइट परिचालन सामान्य रूप से जारी हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी एयरलाइन के साथ फ्लाइट स्थिति की पुष्टि पहले से कर लें और समय से एयरपोर्ट पहुंचें।
हवा खराब होने के अन्य कारण
विश्लेषकों के मुताबिक दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता में यह गिरावट कम हवा की गति, स्थिर मौसम और मौसम की प्रतिकूल स्थिति के कारण हुई है, जिससे प्रदूषण फैलने के बजाय शहर की हवा में जमा हो रहा है।














