Ind Vs SA T20 Match में आज झंडे गाड़ेगा मेवात का छोरा, अक्षर पटेल की जगह टीम में मिली जगह

Ind Vs SA T20 Match : हरियाणा के मेवात का रहने वाला इकलौता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही T20 सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए भारतीय टीम में चयन हो गया है जिसकी खबर से पूरे मेवात में  खुशी की लहर दौड़ गई।

सोशल मीडिया से सोमवार को जैसे ही शाहबाज अहमद के चयन की खबर मिली समर्थकों और क्रिकेट प्रेमियों ने तावड़ू में मिठाइयां  बांटकर जश्र मनाया गया । फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ चल रही T20 सीरिज में भारत 2-1 से आगे है । स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी के चलते बाहर हो गए थे । बाकी दो मैचों के उनकी जगह मेवात के शाहबाज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है ।

भारतीय टीम में चयन होनें से पहले शाहबाज अहमद तावडू के एसपीएल क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे थे । स्थानीय युवा के साथ बल्लेबाज, गेंदबाजी की लगातार प्रैक्टिस करते थे, एसपीएल क्रिकेट ग्राउंड के संचालक रशीद अहमद का कहना कि शाहबाज बहुत मेहनती और होनहार मेवाती क्रिकेटर है । चयनकर्ताओं ने शाहबाज पर भरोसा जताया है कि अगर उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिला तो वे अपना जौहर जरूर दिखांएगे ।

नूंह जिले और आस-पास के क्षेत्र के युवाओं के लिए शाहबाज अहमद प्रेरणा है । उनके चयन से विशेष रूप से तावड़ू और हरियाणा के लिए गर्व की बात है । T20 का अगला मैच आज यानि 17 दिसंबर को लखनऊ में और अंतिम मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा । मेवात क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे कि मौका मिले तो शाहबाज अपना शानदार प्रदर्शन जरूर करेगें ।

शहबाज अहमद के चाचा कोच मास्टर फारूक को अपने भतीजे पर गर्व है । उन्होंने स्कूल में लड्डू खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया । स्कूल स्टाफ के साथी शिक्षक विनोद शास्त्री ने कहा कि मेवात आकर उन्हें जो भाईचारा अपनापन मिला वह कहीं और देखने को नही मिला यहां के बच्चों को सारी सुविधाओं नहीं मिलती उसके बाद भी इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं । उनके साथी के भतीजे शहबाज अहमद पर उन्हें गर्व है ।

Aashi Chauhan

Aashi Chauhan गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में पत्रकार और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता में 5+ वर्षों का अनुभव है। वे गुरुग्राम की स्थानीय खबरों, प्रशासनिक गतिविधियों, ब्रेकिंग न्यूज़ और नागरिक… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!