Black Scorpio की बीच सड़क ‘गुडागर्दी’, पहले रॉन्ग साइड लाए फिर लड़ने के लिए नीचे उतरे – LIVE VIDEO

Black Scorpio : साल 2025 का अंतिम महीना दिसंबर चल रहा है ऐसे में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस लगातार डाटा शेयर कर रही है कि गुरुग्राम में कितने लोगों ने ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं की और साथ ही गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों की लगातार अवहेलना करने वाले हज़ारों लोगों के चालान लगातार किए जा रहे हैं । लेकिन फिर भी गुरुग्राम में कुछ ऐसे लोग है जिन पर इस सख्ती का जरा सा भी असर नहीं होता और कानून को ठेंगा दिखाते हुए सड़कों पर गाड़ियां दौड़ाते हैं ।
सोशल मीडिया X पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है जिसमें गुरुग्राम की सड़कों पर रॉन्ग साइड घूमती एक काली स्कॉर्पियों सवार दो युवकों की गुंडागर्दी दिखाती है । ये वीडियो @sam18_samarth नाम के हैंडल से 11 दिसंबर 2025 की शाम को अपलोड किया गया है जिसमें गुरुग्राम पुलिस और हरियाणा पुलिस को भी टैग किया गया है । वीडियो गाड़ी में लगे डैशकैम से रिकॉर्ड की गई है ।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक काले रंग की फूलों से सजी स्कॉर्पियो सवार युवकों ने रॉन्ग साइड में तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते हुए सामने से आ रही कार के सामने अपनी स्कॉर्पियो लगा दी और फिर जब सीधी तरफ से आ रहे कार चालक ने अपनी गाड़ी नहीं हटाई तो काली स्कॉर्पियो से दो युवक नीचे उतर कर आए और कार चालक पर चिल्लाने लगे । जब कार चालक ने अपनी कार को बैक करके निकालना चाहा तब जाकर स्कॉर्पियो सवार वापिस अपनी गाड़ी की ओर बढे । वीडियो में जो ब्लैक स्कॉर्पियो दिख रही है उसका नंबर HR 72 J 7600 लगा हुआ है ।
@DC_Gurugram @gurgaonpolice @TrafficGGM @police_haryana
Conveniently driving on the wrong side, halting the entire traffic. Approaching others ready to kill. How are common people supposed to protect themselves against this gundagardi? pic.twitter.com/WYTBPeLuWy
— Samarth Mathur (@sam18_samarth) December 11, 2025
रॉन्ग साइड आकर रास्ता रोका
पीड़ित समर्थ माथुर ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वह अपनी कार से जा रहे थे, तभी रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आती काली स्कॉर्पियो अचानक उनके सामने आकर रुक गई। स्कॉर्पियो को जानबूझकर इस तरह खड़ा किया गया कि टक्कर होने की स्थिति बन गई, लेकिन उन्होंने किसी तरह कार को बचाया ।

फूलों से सजी स्कॉर्पियो
घटना में दिखाई दे रही स्कॉर्पियो पर फूलों की भारी सजावट और बोनट पर लगी माला देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाहन किसी शादी या समारोह में इस्तेमाल हो रहा था। गाड़ी का नंबर प्लेट और सजावट वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रही है ।

उतरते ही गालियां और धमकी
समर्थ माथुर ने शिकायत में बताया कि स्कॉर्पियो रुकने के बाद उसमें सवार दो युवक उतरे और उनकी कार के पास पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने पीड़ित को गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश की और धमकी दी। युवकों के आक्रामक व्यवहार से पीड़ित भयभीत हो गया और कार को डिवाइडर के साथ-साथ निकालकर वहां से दूर चला गया ।
पुलिस को भेजा वीडियो
पीड़ित ने गुरुग्राम पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर घटना की जानकारी देते हुए डैश कैम फुटेज भी साझा किया है। वीडियो में स्कॉर्पियो के नंबर प्लेट, फूलों की सजावट और युवकों की करतूत साफ दिखाई दे रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से शेयर हो रहा है। कई उपयोगकर्ताओं ने इस तरह की लापरवाही और सड़क पर गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है । वहीं गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि वीडियो पुलिस की संज्ञान में आया है, पीडित से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है । गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है । साथ ही पुलिस वीडियो के बारे भी पता किया जा रहा है कि घटना गुरुग्राम के कौन से इलाके की है ।












