Wildlife Corridor: इस एक्सप्रेसवे पर मिलेगा जंगल सफारी का फ्री मजा, यहाँ तैयार होगा एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर

Wildlife Corridor:  देश में हाईवे और एक्सप्रेसवे (Expressway) का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। अब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) भी लगभग पूरा होने वाला है और यह सिर्फ सफर का मजा ही नहीं बल्कि एडवेंचर (Adventure) का भी तगड़ा डोज़ देने वाला है! जी हां, अगर आप इस एक्सप्रेसवे से गुजरेंगे, तो आपको रास्ते में जंगल सफारी (Jungle Safari) का फ्री लुत्फ भी मिलेगा। यानी सफर भी शानदार, नज़ारे भी जानदार और एडवेंचर बिल्कुल बिंदास!Wildlife Corridor

जल्द खुलेगा आम जनता के लिए

इंडियन नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे का लगभग 90% काम पूरा हो चुका है और जून 2025 तक इसका बचा हुआ काम भी पूरा होने की उम्मीद है। यानी जल्द ही इस हाईवे पर गाड़ियां फर्राटा भरती नजर आएंगी और लोग देहरादून का मजेदार सफर बिना किसी टेंशन के कर पाएंगे।Wildlife Corridor

फ्री जंगल सफारी का मजा

अब सोचिए आप अपनी गाड़ी में बैठकर स्पीड (Speed) में सफर कर रहे हैं और अचानक सड़क के किनारे हिरण, हाथी, या शायद कोई तेंदुआ दिख जाए! अरे डरिए मत क्योंकि ये एक्सप्रेसवे एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर (Wildlife Corridor) बनने जा रहा है।

गणेशपुर से देहरादून के आशारोड़ी तक यह एक्सप्रेसवे राजाजी नेशनल पार्क (Rajaji National Park) के अंदर से होकर गुजरेगा। वाइल्डलाइफ सेफ्टी के लिए यहाँ बरसाती नदी पर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर (Elevated Flyover) भी बनाया जा रहा है। मतलब, जानवरों को कोई दिक्कत नहीं और यात्रियों को मिलेगा एक्स्ट्रा एडवेंचर का मजा!Wildlife Corridor

दिल्ली से देहरादून सिर्फ 2.5 घंटे में

पहले दिल्ली से देहरादून जाने में 6.5 घंटे लगते थे, लेकिन इस सुपरफास्ट एक्सप्रेसवे के बनने के बाद सिर्फ 2.5 घंटे में ही आप दिल्ली से देहरादून पहुंच जाएंगे। अब वो दिन गए जब लंबी ट्रैफिक और खराब सड़कों की वजह से सफर सिरदर्द बन जाता था।

इस 6-लेन एक्सप्रेसवे (6-Lane Expressway) के जरिए आप शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा, शामली और सहारनपुर होते हुए सीधा देहरादून पहुंचेंगे। मतलब, रास्ते में भी ढेरों शानदार स्पॉट मिलेंगे, जहाँ आप मजे ले सकते हैं।Wildlife Corridor

12,000 करोड़ की लागत से बन रहा है यह हाईटेक एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कुल 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट हाईटेक (Hi-Tech) फैसिलिटीज से लैस होगा, जिसमें शानदार सड़कों के साथ-साथ कई स्मार्ट फीचर्स भी होंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे का 70% काम पहले ही पूरा हो चुका है और मई 2025 तक पूरी तरह तैयार होने की उम्मीद है।Wildlife Corridor

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!