Gurugram: खेड़की दौला टोल प्लाजा शिफ्ट करने रास्ता साफ, पचगांव में वाहनों का सर्वे हुआ शुरू

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से कहा है कि पचगांव में जल्द से जल्द टोल प्लाजा स्थानांतरित करने की दिशा में प्रयास करें। उनके निर्देशानुसार एनएचएआइ ने कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है। टोल प्लाजा बनाने से पहले यह पता करना आवश्यक होता है कि मौके से प्रतिदिन व पीक आवर के दौरान औसतन कितने वाहन गुजरते हैं।

Gurugram News Network – खेड़की दौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। एनएचएआई की तरफ से प्लाजा को शिफ्ट करने से पहले टोल बनाने के लिए वाहनों का आकलन शुरू कर दिया गया। लगातार सात दिनों तक वाहनों का आकलन किया जाएगा। इससे पता चल सकेगा कि प्रतिदिन व पीक आवर के दौरान औसतन कितने वाहन निकलते हैं।

वाहनों के आकलन के आधार पर टोल प्लाजा में लेनों की संख्या निर्धारित की जाएगी। लंबे समय से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़कीदौला में संचालित टोल प्लाजा हटाने की मांग की जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट कर दिया है कि टोल प्लाजा को स्थानांतरित किया जा सकता है, खत्म नहीं क्योंकि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर विकास के कई कार्य होने हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से कहा है कि पचगांव में जल्द से जल्द टोल प्लाजा स्थानांतरित करने की दिशा में प्रयास करें। उनके निर्देशानुसार एनएचएआइ ने कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है। टोल प्लाजा बनाने से पहले यह पता करना आवश्यक होता है कि मौके से प्रतिदिन व पीक आवर के दौरान औसतन कितने वाहन गुजरते हैं।

दिल्ली से अलवर तक विकसित होने वाले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ-साथ काफी हद तक विकसित होगा। इससे सड़कों पर वाहनों की संख्या में अधिक बढ़ोतरी नहीं होगी। यही नहीं हरियाणा आर्बिटल रेल प्रोजेक्ट तैयार होने से भी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

आम आदमी हों, उद्यमी हों या किसी भी क्षेत्र के कारोबारी हों, सभी चाहते हैं कि जितनी जल्द हो खेड़कीदौला टोल प्लाजा से निजात मिले। शुक्रवार को ग्लोबल सिटी की साइट का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने रियल एस्टेट सेक्टर की एक नामी कंपनी के अधिकारी ने खेड़कीदौला टोल प्लाजा का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि इससे विकास प्रभावित है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि पचगांव में टोल प्लाजा बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एनएचएआई को 28 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया है।

खेड़कीदौला टोल प्लाजा से प्रतिदिन औसतन 70 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। टोल के दायरे से बाहर वाले लगभग एक लाख वाहन गुजरते हैं। इस हिसाब से 40 लेन का टोल प्लाजा होना चाहिए था जबकि केवल 25 लेन हैं। इस वजह से ट्रैफिक का दबाव रहता है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!