Weather Update : दिल्ली एनसीआर में शीतलहर की दस्तक, दो सप्ताह पहले ही ठंड ने दिखाए तेवर, इस बार कड़ाके ही होगी ठंड

Weather Update : दिल्ली एनसीआर में नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही शीतलहर के आसार बन गए हैं । अक्सर ऐसे हालात दिसंबर के महीने में बनते हैं लेकिन इस बार दिल्ली एनसीआर में सुबह शाम कंपन वाली ठंड ने दस्तक दे दी है । इस बार की सर्दी ने अभी से तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं । मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि इस सीज़न ठंड अपना पूरा प्रकोप दिकाएगी ।

दिल्ली एनसीआर में ठंड का आलम ऐसा है कि रविवार को ही सर्दी ने पिछले तीन सालों में सबसे ठंडी सुबह आई और पारा लगभग 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । इस बार दिल्ली एनसीआर में ठंड की सामान्य से काफी पहले शुरुआत हो चुकी है । आमतौर पर नवंबर के पहले तीन सप्ताह में हल्की सर्दियां पड़ती थी लेकिन इस बार दूसरे सप्ताह में ही ठंड ने अपने रंग दिखाने शुरु कर दिए हैं ।

इस बार हिमालय के इलाकों में भारी बर्फबारी और उत्तरी पश्चिमी दिशा से आने वाली हवा के चलते तापमान में इतनी गिरावट देखी जा रही है । दिल्ली में रविवार को सुबह तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 4.5 डिग्री सेल्सियस कम है । बीते तीन सालों में नवंबर के दूसरे सप्ताह में दर्ज किया गया ये सबसे कम तापमान है । इससे पहले साल 2022 में 22 नवंबर को तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया था ।

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर तापमान 10 डिग्री सेल्सियस हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो तो उसे शीतलहर की स्थिति माना जाता है । हालांकि आने वाले लगातार दो दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहती है तो मौसम विभाग इसे शीतलहर घोषित कर देगा । इसीलिए भविष्य में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी तो उसे शीतलहर माना जाएगा ।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आने वाले तीन चार दिनों के बीच सर्दी का अहसास और बढेगा । दिल्ली के पालम इलाके में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा है । मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन चार दिनों में दिल्ली एनसीआर के अलग अलग हिस्सों में कोहरा बढेगा और जिसके चलते तापमान में और गिरावट आएगी ।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!