PWD की सड़कों की टेंशन खत्म: मंत्री गंगवा ने 26 नए रोलर सौंपे , छोटे काम अब खुद करेगा विभाग

सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर  गंगवा ने स्पष्ट कर दिया कि विभाग की प्राथमिकता गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। इसके लिए एक विशेष क्वालिटी टीम बनाई गई है

PWD : हरियाणा के सड़क नेटवर्क को आधुनिक और टिकाऊ बनाने की दिशा में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने एक बड़ा कदम उठाया है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने आज (19 नवंबर) गुरुग्राम से 26 अत्याधुनिक रोड रोलर्स को भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री गंगवा ने इस मौके पर कहा कि वर्ष 1993 के बाद यह पहला मौका है, जब विभाग इतने बड़े पैमाने पर मशीनीकरण कर रहा है, जो PWD को गुणवत्तापूर्ण सड़क रखरखाव के लिए आत्मनिर्भर बनाएगा।

रणबीर गंगवा ने जानकारी दी कि विभाग कुल 52 रोड रोलर खरीद रहा है, जिनमें से 26 आज ही विभिन्न जिलों में ड्यूटी पर भेज दिए गए हैं। इस नई व्यवस्था के तहत अब हर जिले के पास दो से तीन रोड रोलर उपलब्ध होंगे। मंत्री ने जोर देकर कहा कि अब छोटे रिपेयर और पैचवर्क के लिए विभाग को ठेकेदारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे कार्य में लगने वाला समय और लागत दोनों कम होंगे, जबकि सड़कों की गुणवत्ता बढ़ेगी।

कैबिनेट मंत्री ने पिछले एक वर्ष में विभाग की क्षमताओं में हुई अभूतपूर्व वृद्धि का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक और मिनी टैंडम रोड रोलर सहित 51 नए उपकरण पहले ही विभाग में जोड़े जा चुके हैं। इसके अलावा, अगले दो महीनों में 21 बड़े ट्रकों और 67 अन्य मशीनों (जिसमें बचे हुए रोड रोलर भी शामिल हैं) की डिलीवरी होने वाली है। PWD ने मोबाइल पैच वैन, ट्रॉली और श्रब मास्टर जैसे उपकरण स्वयं डिजाइन कर नवाचार का भी परिचय दिया है, जो मरम्मत कार्यों को तेज और सटीक बनाएंगे।

सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर  गंगवा ने स्पष्ट कर दिया कि विभाग की प्राथमिकता गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। इसके लिए एक विशेष क्वालिटी टीम बनाई गई है, जो सभी परियोजनाओं की सैंपलिंग और निरीक्षण करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित मानकों से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रणबीर गंगवा ने ‘म्हारी सड़क’ ऐप की सफलता पर भी प्रकाश डाला, जो जनभागीदारी और पारदर्शिता को सुनिश्चित कर रही है। इस ऐप के माध्यम से नागरिकों ने जियो-टैग के साथ 7176 शिकायतें दर्ज की हैं, जिनमें से विभाग ने 2967 शिकायतों का समयबद्ध समाधान कर दिया है। मंत्री ने कहा कि यह त्वरित निवारण प्रणाली बताती है कि हरियाणा सरकार प्रदेश में मजबूत सड़कों को विकास की रीढ़ बनाने के लिए संकल्पबद्ध है, जो निवेश, उद्योग और कनेक्टिविटी का आधार बनेगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!