Weather Alert : Delhi NCR में बारिश की चेतावनी, गुरुग्राम के लिए भी अलर्ट, एडवाइजरी जारी की गई
मौसम विभाग (IMD) ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार के लिए भी शीतलहर (Cold Wave) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । वहीं गुरुग्राम में कोल्डवेव के लइए येलो अलर्ट जारी किया गया है ।

Weather Alert : Delhi NCR में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है । मंगलवार इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही, जहाँ न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। मौसम विभाग (IMD) ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार के लिए भी शीतलहर (Cold Wave) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । वहीं गुरुग्राम में कोल्डवेव के लइए येलो अलर्ट जारी किया गया है ।
तापमान का हाल: घर के अंदर भी ठिठुर रहे लोग
बुधवार को धूप निकलने से दिन के समय तो कुछ राहत मिली, लेकिन सुबह और रात की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं । सफदरजंग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री कम दर्ज किया गया।

प्रमुख क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान:
लोदी रोड: 3.0°C
आया नगर: 3.2°C
गुरुग्राम: 3.3°C
पालम: 4.0°C
फरीदाबाद: 4.3°C
प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता: AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में
ठंड के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी जहरीली होती जा रही है। हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषक कण जमीन के करीब ठहर गए हैं, जिससे AQI 360 (बेहद खराब) दर्ज किया गया। आनंद विहार और द्वारका जैसे इलाकों में तो यह 400 के पार (गंभीर श्रेणी) पहुँच चुका है।
दिल्ली और आसपास बारिश का अलर्ट जारी
स्काईमेट और मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद कम है:
बारिश की संभावना : IMD ने अलर्ट जारी किया है कि दिल्ली एनसीआर में 18 से 20 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठिठुरन बढ़ सकती है । मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार ठंड जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत तक बनी रहेगी।IMD ने अनुमान जताया है कि बारिश के बाद एक बार फिर से शीतलहर का दौर शुरु होगा । 26 जनवरी के आसपास शीतलहर का एक नया दौर आने की संभावना है ।
गुरुग्राम में भी अलर्ट जारी
गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में कोल्डवेव का अलर्ट है । विशेषज्ञों की सलाह है कि सुबह और देर रात बाहर निकलने से बचें और गर्म कपड़ों का उचित प्रयोग करें । गुरुग्राम में ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें, इस सम्बन्ध में हरियाणा राज्य राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है । बचाव सम्बन्धी जानकारी देते हुए गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने लोगों से सचेत होकर शीतलहर आपदा से बचाव का आह्वान किया है ।

डीसी अजय कुमार ने कहा कि शीत लहर के समय यथासंभव घर के अंदर ही रहे, ठंडी हवा से बचने के लिये कम से कम यात्रा करें। रेडियो व अन्य मीडिया से मौसम की जानकारी लेते रहें। बुजुर्ग और बच्चों का ठीक से देखभाल करें एवं ऐसे पड़ोसी जो अकेले रहते हैं विशेषकर बुजुर्ग लोगों का हाल चाल पूछते रहें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपातकालिन आपूर्ति आसानी से उपलब्ध हो। एक परत वाले कपड़े की जगह ढीली फिटिंग वाले परतदार हल्के कपड़े, हवा रोधित सूती का बाहरी आवरण तथा गर्म उनी भीतरी कपड़े पहने। शरीर की गर्मी बचाए रखने के लिये टोपी एवं जलरोधी जूतो का प्रयोग करें ।
सिर को ढंके क्योंकि सिर के उपरी सतह से शरीर की गर्मी की हानि होती है और अपने फेफड़ो की सुरक्षा के लिये अपना मुहं ढक कर रखें। गर्म तरल पदार्थ नियमित कप से पिएं, इससे ठंड से लड़ने के लिये शरीर की गर्मी बनी रहेगी। डीसी ने कहा कि शरीर में उष्मा के प्रवाह को बनाये रखने के लिये पोष्टिक आहार एवं निर्जलीकरण से बचने के लिए शराब आदि का सेवन ना करें ।
शीतंदश होने पर चिकित्सक की सलाह ले जैसे संवेदनशून्यक सफेद अथवा पीले पड़े हाथ और पैरो की उंगलिया , कान की लौ तथा नाक की उपरी सतह इत्यादि । हाईपोथर्मिया (शरीर का तापमान समान्य से कम) होने जैसे अनियंत्रित कांपना , बोलने में दिक्कत, अनिंद्रा, मांसपेशियों में अकड़न, सांस लेने में दिक्कत इत्यादि पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।













