नाकाम मर्डर के बाद हिस्ट्रीशीटर की साथी ने ही कर दी हत्या, ‘Voice Note’ ने खोल दिया सारा राज

मनोज ओझा को जब गोली लगी, तो वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मरते समय उसने अपने भाई को वॉट्सऐप पर एक 'वॉयस नोट' भेजा। इस रिकॉर्डिंग में उसने बताया कि उसे तनिष ने गोली मारी है।

Voice Note : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास मंगलवार शाम को आपसी झगड़े में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि यह हत्या किसी दुश्मन ने नहीं, बल्कि उसके अपने ही साथियों ने की। पुलिस ने महज 24 घंटे में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दिल्ली का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर मनोज ओझा अपने दो साथियों, लोकेश और तनिष के साथ हिसार में किसी की हत्या करने गया था। उन्होंने वहां रेकी भी की, लेकिन किसी वजह से उनका प्लान फेल हो गया। वहां से वापस लौटते समय गाड़ी में ‘काम’ पूरा न होने को लेकर तीनों के बीच बहस शुरू हो गई।

जैसे ही इनकी गाड़ी खेड़की दौला टोल के पास पहुंची, झगड़ा इतना बढ़ गया कि तनिष ने आपा खो दिया। उसने गाड़ी में रखी पिस्टल निकाली और मनोज ओझा पर गोलियां चला दीं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

मनोज ओझा को जब गोली लगी, तो वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मरते समय उसने अपने भाई को वॉट्सऐप पर एक ‘वॉयस नोट’ भेजा। इस रिकॉर्डिंग में उसने बताया कि उसे तनिष ने गोली मारी है। इसी छोटे से सबूत ने पुलिस का काम आसान कर दिया और मामले की गुत्थी सुलझ गई। मनोज को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मौके पर खड़ी बोलेरो गाड़ी से दो लोडेड पिस्टल बरामद की हैं। पकड़ा गया आरोपी लोकेश (21 वर्ष) दिल्ली में टैक्सी चलाता है। पुलिस अब मुख्य शूटर तनिष की तलाश में जुटी है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!