Bakhtawar Chowk पर नहीं लगेगा जाम, मेट्रो रूट के साथ बनेगा नया अंडरपास

GMDA ने इस अंडरपास के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये का बजट अनुमानित किया है। यह अंडरपास तीन-तीन लेन का होगा, जिससे मिलेनियम सिटी सेंटर से सुभाष चौक की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी जाम से मुक्ति मिलेगी।

Bakhtawar Chowk : गुरुग्राम में ट्रैफिक की समस्या को कम करने और मेट्रो कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) जल्द ही सेक्टर-47 के समीप बख्तावर चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा है। परियोजना को गति देने के लिए GMRL ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की मांग की है।

बख्तावर चौक पर बनने वाला यह अंडरपास इसलिए खास है क्योंकि इसके और मेट्रो रूट के पिलर एक ही होंगे। इसी तकनीकी तालमेल को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फैसला लिया था कि इस अंडरपास का निर्माण GMRL द्वारा ही किया जाएगा, हालांकि इसका खर्च GMDA वहन करेगा।

GMDA ने इस अंडरपास के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये का बजट अनुमानित किया है। यह अंडरपास तीन-तीन लेन का होगा, जिससे मिलेनियम सिटी सेंटर से सुभाष चौक की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी जाम से मुक्ति मिलेगी। बख्तावर चौक के पास ही सेक्टर-47 मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार के पास सर्विस रोड भी तैयार की जाएगी ताकि यात्रियों को आवागमन में असुविधा न हो। बख्तावर चौक पर ऊपरी स्तर पर यू-टर्न की व्यवस्था होगी, जिससे स्थानीय ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सकेगा।

मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-9 तक के मेट्रो रूट का काम एक निजी कंपनी को पहले ही आवंटित किया जा चुका है। चूंकि बख्तावर चौक इस रूट के बीच में पड़ता है, इसलिए मेट्रो और अंडरपास का निर्माण साथ-साथ चलेगा। माना जा रहा है कि अगले महीने से मौके पर काम शुरू हो जाएगा।

मेट्रो के दूसरे चरण में भी पांच अंडरपास प्रस्तावित हैं, जिनमें कृष्णा चौक, रेलवे रोड और रेजांगला चौक शामिल हैं। हालांकि, GMRL ने अभी केवल कृष्णा चौक पर अंडरपास निर्माण की सहमति दी है और अन्य चार पर फिलहाल संशय बना हुआ है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!