Gurugram Traffic Jam Viral Video: वायरल वीडियो में दिखा गुरुग्राम की सड़कों का असली चेहरा, 1 किलोमीटर से भी लम्बे जाम में फंसे वाहन
गुड़गांव में भारी ट्रैफिक जाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने दिल्ली-NCR की रोजमर्रा की जिंदगी को बखूबी दिखा दिया है, जहां हाईवे पर सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी है।

Gurugram Traffic Jam Viral Video: गुड़गांव में भारी ट्रैफिक जाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने दिल्ली-NCR की रोजमर्रा की जिंदगी को बखूबी दिखा दिया है, जहां हाईवे पर सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक जाम सिर्फ कुछ मीटर नहीं, बल्कि 1 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा है। वीडियो को देखने के बाद देश के अन्य हिस्सों के यूजर्स हैरान हैं, जबकि दिल्ली और गुड़गांव में रहने वाले लोग इसे एक आम दिन की कहानी बता रहे हैं।

लेकिन कई लोग ऐसे भी है, जिनका कहना है कि वे इस ट्रैफिक जाम से बेखबर है। जहां कुछ यूजर्स कमेंट सेक्शन में इस ट्रैफिक की तुलना बेंगलुरु से कर रहे हैं, वही दिल्ली के लोकल लोगों को यह कालिंदी कुंज पर लगने वाले जाम की भी याद दिला रहा है। Instagram पर शेयर की गई फुटेज में गुड़गांव के एक हाईवे पर सैकड़ों कारें दिखाई दे रही हैं।
View this post on Instagram
ये कारें ट्रैफिक के बीच, धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। यह जाम देखने में करीब 1 किलोमीटर से कई गुना लंबा नजर आता है, दिल्ली से बाहर रहने वालों को यह भले ही चौंकाने वाला लगे, लेकिन गुड़गांव से डेली अप डाउन करने वालों के लिए यह जाम उनके जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। Gurugram Traffic Jam Viral Video












