Gurugram News : गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बदलेगा बंधवाड़ी लैंडफिल का नजारा, खूबसूरती पर खर्च होंगे लाखों

रुग्राम-फरीदाबाद रोड से गुजरने वाले लोगों को अब बंधवाड़ी लैंडफिल साइट के पास एक खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा।

Gurugram News : गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से गुजरने वाले लोगों को अब बंधवाड़ी लैंडफिल साइट के पास एक खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। अरावली की हरियाली के बीच अब यहां लैंडफिल की जगह सुंदर बाग-बगीचे नजर आएंगे। गुरुग्राम नगर निगम ने इस क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है, जिस पर करीब 82.63 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

नगर निगम के बागवानी विंग द्वारा इस क्षेत्र को खूबसूरत बनाने के लिए पहले मिट्टी डाली जाएगी और फिर उसकी लैंडस्केपिंग (कारपेटिंग) की जाएगी। इसके बीच-बीच में छोटे-छोटे माउंट (टीले) भी बनाए जाएंगे, जो राहगीरों को आकर्षित करेंगे। इस परियोजना के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है।

नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया और उनकी टीम ने हाल ही में साइट का निरीक्षण किया और विभिन्न कार्यों को गति देने का निर्देश दिया। करनाल बाईपास, इंदौर और महाराष्ट्र जैसे स्थानों पर हुए सफल कार्यों को देखते हुए बंधवाड़ी को भी उसी तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।

2 करोड़ रुपये की लागत से व्यू कटर, चहारदीवारी और नाले का निर्माण कार्य 14 जुलाई को शुरू हो चुका है। सबसे पहले साइट की सीमा पर व्यू कटर लगाए जा रहे हैं ताकि बाहरी क्षेत्र से लैंडफिल का दृश्य दिखाई न दे। बारिश के मौसम को देखते हुए यह काम तेजी से किया जा रहा है।

बंधवाड़ी के आसपास लीचेट (कचरे से निकलने वाला तरल पदार्थ) के फैलाव को रोकने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की गई है। बारिश के कारण कूड़े में बनने वाले गीले पदार्थ को टैंकरों से बहरामपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (STP) ले जाया जा रहा है। निगम ने इसके लिए अतिरिक्त संसाधन लगाए हैं। साइट पर उत्पन्न लीचेट को लगातार एसटीपी तक ले जाने के लिए 63 लाख रुपये की लागत का एक नया प्रस्ताव भी तैयार किया गया है, जिसके लिए जल्द ही टेंडर जारी होगा।

एमसीजी ने साइट के बाहर सड़क पर फैले लीचेट और कचरे को हटाकर उसे साइट के अंदर स्थानांतरित किया है। इस काम में 10 हाइवा, 3 पोकलेन और 2 जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया। इससे न केवल साइट की सफाई हुई, बल्कि एक नया मार्ग भी बना, जिससे अब ट्रकों की आवाजाही केवल साइट के अंदर ही सीमित रहेगी। इससे गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर लीचेट या कचरे के फैलाव पर रोक लगेगी।

इस पहल से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड का यह हिस्सा न केवल सुंदर दिखेगा, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी इसमें सुधार होगा।

 

 

 

 

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!