Viral News : रातों-रात मशहूर हो गई गुरुग्राम की ये दुकान, लंबी लंबी लग रही लाइनें, जमकर वायरल हो रही वीडियो

Viral News : गुरुग्राम में खोला गया Magnolia Bakery का नया आउटलेट लॉन्च के पहले ही दिन शहर का चर्चित स्पॉट बन गया। न्यूयॉर्क-स्टाइल डेज़र्ट के लिए दुनिया भर में मशहूर यह बेकरी जैसे ही खुली, बाहर लोगों की लंबी कतारें लग गईं। खास तौर पर उनकी आइकॉनिक बनाना पुडिंग को चखने के लिए फूड लवर्स कई-कई मिनट तक लाइन में इंतज़ार करते नजर आए।
स्टोर लॉन्च बना ‘Gurugram ka naya ajooba’
न्यूयॉर्क की मशहूर डेज़र्ट चेन के भारत में एक्सपैंशन को लेकर लोगों का उत्साह पहले से ही हाई था, और गुरुग्राम आउटलेट ने उस क्रेज़ को और बढ़ा दिया। इंस्टाग्राम पर फूड क्रिएटर @divyanshu.discovers द्वारा शेयर एक वीडियो में सेक्टर 42 स्थित स्टोर के बाहर लगी लंबी लाइन स्पष्ट दिखती है। वीडियो में मजाकिया अंदाज में इसे “Gurugram ka naya ajooba” बताया गया, जबकि कैप्शन “Gurgaon is not for beginners” ने शहर की एनर्जी और फूड कल्चर को पूरी तरह बयान कर दिया।

View this post on Instagram

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग दो हिस्सों में बंटे दिखे। कई यूज़र्स ने Magnolia की बनाना पुडिंग और ट्रेस लेचेस के स्वाद की तारीफ की, वहीं कुछ ने भीड़ को लेकर हल्का तंज भी कसा ।
एक यूज़र ने इसे मजाक में “अमीरों की रसमलाई” कहा, तो दूसरे ने लिखा—“मुंबई की तरह एक महीने बाद यहाँ भी भीड़ कम हो जाएगी।” कुछ लोगों ने रात 11 बजे तक डेज़र्ट के लिए लगी लाइन पर हैरानी जताई, जबकि कुछ ने इसे सोशल मीडिया हाइप बताया। हालांकि Magnolia के फैंस लगातार इसकी सिग्नेचर डिशेज़ को “मस्ट-ट्राय” होने की सलाह देते रहे।

दुनिया की पसंदीदा बेकरी का दिलचस्प सफर
Magnolia Bakery की शुरुआत 1996 में न्यूयॉर्क के वेस्ट विलेज की ब्लेकर स्ट्रीट पर हुई थी। घूमते-घूमते यह ब्रांड दुनिया भर में फैल गया और भारत में भी अपनी मजबूत उपस्थिति बना रहा है। गुरुग्राम से पहले Magnolia Bakery बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई में ग्राहकों को आकर्षित कर चुकी है। इसके सबसे पॉपुलर डेज़र्ट में ट्रेस लेचेस, चॉकलेट केक, बनाना पुडिंग और कारमेल पेकन चीज़केक शामिल हैं, जिन्हें दुनिया भर के ग्राहक बेहद पसंद करते हैं।











